Student shot by cousin, condition critical | छात्र में ममेरे भाई ने गोली मारी, हालत गंभीर: उरवाई गेट पर किसी बात पर हुआ विवाद, सीने पर मारी गोली, दिल्ली किया रैफर – Gwalior News


ग्वालियर में अस्पताल में भर्ती घायल सोनू धाकड़।

ग्वालियर के उरवाई गेट पर बुधवार रात को एक बीएससी के छात्र में उसके ही ममेरे भाई ने कट्‌टे से गोली मार दी। घायल छात्र विजयपुर से पढ़ाई करने के लिए ग्वालियर आया था। बुधवार रात किसी बात पर दोनों में विवाद हुआ,

.

जिसके बाद ममेरे भाई ने कट्‌टा निकालकर फायर कर दियाञ गोली छात्र के सीने में लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को जेएएच ले गए थे जहां से दिल्ली रैफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शहर के बहोड़ापुर उरवाई गेट निवासी 23 वर्षीय सोनू धाकड़ बीएससी फाइनल ईयर का छात्र है। मूल रूप से वह विजयपुर का रहने वाला है। ग्वालियर में ही उसके मामा का लड़का हनि उर्फ अनिकेश धाकड़ भी रहता है। बुधवार रात करीब 7.30 से 8 बजे के बीच सोनू उरवाई गेट इलाके में खड़ा था तभी वहां अनिकेश भी आ गया। दोनों में ज्यादा बनती नहीं है। आमने-सामने आने पर दोनांे में किसी बात पर बहस हुई और अनिकेश ने कमर में खुरसा कट्‌टा निकालकर सोनू पर फायर कर दिया। गोली उसके सीने में जाकर लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। गोली चलन की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घायल को जेएएच पहुंचाया है। जहां डॉक्टरों ने तत्काल घायल को प्राथमिक उपचार दिया है। हालत बेहद नाजुक होने पर घायल को दिल्ली रैफर किया गया है।
11.45 बजे घायल को ले गए दिल्ली
बुधवार रात 11.45 बजे परिजन घायल सोनू की बिगड़ती हालत पर उसे दिल्ली के लिए ले गए हैं। इसी बीच पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर हमलावर अनिकेश की तलाश में दबिश दी है। फिलहाल कोई कामयाबी पुलिस को नहीं मिली है।

आठ दिन पहले जेल से आया था

ऐसा पता लगा है कि हमलावर अनिकेश धाकड़ आठ दिन पहले ही सेन्ट्रल जेल ग्वालियर से बाहर आया था। वह मुरार में फायरिंग वाले मामले में पकड़ा गया था और जेल में था। आठ दिन पहले ही उसे जमानत मिली थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *