लुधियाना के चौड़ा बाजार में दुकान पर चोरी करते चोर सीसीटीवी में कैद।
लुधियाना के मशहूर चौड़ा बाजार में बीते रात चोरों ने दो दुकानों पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने एक दुकान से 36 हजार रुपए और दूसरी दुकान से 1200 रुपए चुराए है। बदमाश एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से मोंटी तोड़ कर दुकान में दाखिल हुए है। बदमाश चोरी की वारदात
.
थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई वारदात
जानकारी देते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि उनकी थाना कोतलावी से चंद कदमों की दूरी पर हल्ला बोल सेल नाम से दुकान है। उनकी दुकान में देर रात दो चोर दाखिल हुए। बदमाशों ने दुकान से करीब 1200 रुपए चोरी किए है। दिनेश मुताबिक उनके पड़ोसी की दशमेश का क्लाथ हाउस के नाम से दुकान है। उनकी दुकान की तीसरी मंजिल की मोंटी तोड़ कर बदमाश पहले उनकी दुकान में दाखिल हुए।
दशमेश क्लाथ हाउस से चोरों ने चुराए 36 हजार
वहां से उन्होंने करीब 36 हजार रुपए चोरी किए। कुछ देर बाद छलांग लगाकर बदमाश मेरी दुकान में आए। आज जब सुबह दुकान खोली तो सभी हैरत में पड़ गए। दुकान के गल्लों से रुपए चोरी हो चुके थे। सीसीटीवी चैक करने पर बदमाशों द्वारा की गई चोरी का पता चला। इस वारदात के बाद चौड़ा बाजार के दुकानदारों में सहम है।
सीसीटीवी की फूटेज देख चोरों को करेंगी वेरीफाई-SHO गगनदीप सिंह
उधर, इस मामले में थाना कोतवाली के एसएचओ गगनदीप सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में जल्द एफआईआर भी दर्ज करेंगे। दुकानदारों से अनुरोध है कि वह घबराए नहीं पुलिस का सहयोग दे।