By repeatedly postponing the student union elections, the rights of the students are being violated, hold the elections soon: Roshan | बार-बार छात्र संघ चुनाव स्थगित कर कहीं न कहीं छात्रों के अधिकारों का किया जा रहा हनन, जल्द चुनाव करवाएं : रौशन – Khagaria News

.

छात्रों की समस्या एवं स्थगित किए गए छात्र संघ के चुनाव को जल्द-से-जल्द करवाने को लेकर छात्रों ने सोमवार को सामूहिक रूप से मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते हुए छात्र रौशन कुमार राणा ने कहा कि बार-बार छात्र संघ चुनाव स्थगित कर कहीं न कहीं छात्रों के अधिकार का हनन किया जा रहा है।

जल्द से जल्द चुनाव करवाया जाए और एक बार पुनः सत्र 2024-28 स्नातक में नामांकन और रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जाए। पीजी में जल्द से जल्द नामांकन लिया जाए। कई ऐसे छात्र हैं जिनका स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू में नामांकन से वंचित हो गए थे। जिसको लेकर दिनांक भी दिया गया था। लेकिन सर्वर सही से काम न करने के वजह से अभी भी छात्र वंचित रह गए हैं। स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू में पुनः नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया जाए। छात्र राजा कुमार और मनीष कुमार ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं छात्र संघ चुनाव चाहती थी, लेकिन छात्र संघ चुनाव रद्द कर देने से कहीं न कहीं छात्र से उनका अधिकारों को छीन लिया गया हैं। अपने स्थापना काल से आज तक छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ है, जहां कई बार चुनाव करवाने के लिए आंदोलन भी किया गया। स्नातक सत्र 2024-28 में अभी भी कई कई विषय में सीट खाली हैं, खाली सीट पर पुनः नामांकन का मौका दिया जाए।

चुनाव रद्द करने से पूर्व मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन को अपने कॉलेज के छात्रों से लेनी चाहिए थी राय छात्र निखिल कुमार, प्रिंस कुमार और छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को दल के बातों पर रद्द करने से पूर्व मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन को पहले अपने कॉलेज के छात्रों से राय लेना चाहिए था। क्योंकि उनके छात्र संघ में छात्र ही प्रतिनिधि और छात्र ही मत का अधिकार का प्रयोग करेंगे न की कोई पार्टी। प्रत्येक दिन छात्र स्नातक नामांकन के लिए कॉलेज आ रहे हैं। पूर्व में हुए नामांकन के कई छात्र रजिस्टेशन से वंचित हो गए हैं, नए सत्र में नामांकन के साथ रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जाए। मौके पर आर्यन कुमार, टीपू सुल्तान मंसूरी, आसिफ, मो अरबाज, आदित्य कुमार एवं अन्य छात्र मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *