Dainik Bhaskar News Headlines; Mamata Banerjee PM Modi | Niti Aayog Meeting | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकलीं ममता; राजस्थान समेत 10 राज्यों में अग्निवीरों को आरक्षण; पेरिस ओलिंपिक- शूटर मनु भाकर फाइनल में

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Mamata Banerjee PM Modi | Niti Aayog Meeting

8 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर नीति आयोग की बैठक की रही, जिसमें 26 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। ममता बनर्जी ने भेदभाव का आरोप लगाया और मीटिंग बीच में ही छोड़कर बाहर चली आईं। एक खबर अग्निवीरों को राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण देने के फैसले की रही।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी रेडियो पर ‘मन की बात’ करेंगे। आज इस कार्यक्रम के 112वें एपिसोड का प्रसारण होगा।
  2. भारत और श्रीलंका के बीच शाम 7 बजे से विमेंस एशिया कप का फाइनल होगा। यह श्रीलंका के मैच दांबुला स्टेडियम में खेला जाएगा।
  3. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर नेपाल दौरे पर जाएंगे। वे यहां ऊर्जा समझौतों पर बातचीत करेंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकलीं ममता, कहा- मैं बोल रही थी, माइक बंद कर दिया

नीति आयोग की बैठक 5 घंटे चली। इसमें 26 राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के LG शामिल हुए।

नीति आयोग की बैठक 5 घंटे चली। इसमें 26 राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के LG शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक हुई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मीटिंग बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गईं। ममता ने कहा, ‘मुझे बोलने नहीं दिया। माइक बंद कर दिया। भाजपा के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए 10 से 20 मिनट का समय दिया गया, जबकि मुझे केवल 5 मिनट मिले।’ हालांकि सरकार ने ममता के आरोपों को झूठा बताया है।

10 राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं आए: नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बताया- बैठक में 26 राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के LG शामिल हुए, जबकि 10 राज्य नहीं आए। इनमें एम के स्टालिन (तमिलनाडु), सिद्धारमैया (कर्नाटक), रेवंत रेड्‌डी (तेलंगाना), सुखविंदर सिंह सुक्खू (हिमाचल प्रदेश), पी. विजयन (केरल), हेमंत सोरेन (झारखंड), भगवंत मान (पंजाब) और अरविंद केजरीवाल (नई दिल्ली) शामिल हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की जगह दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल हुए। इसके अलावा NDA शासित पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी नहीं आए।

नीति आयोग क्या है: नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया को नीति (NITI) आयोग के नाम से जाना जाता है। यह भारत सरकार का थिंक टैंक है, जो सरकार के कामों और नीतियों की जानकारी देता है। मोदी सरकार ने 2015 में 65 साल पुराने योजना आयोग की जगह नीति आयोग का गठन किया था। योजना आयोग देश के विकास से संबंधित योजनाएं बनाने का काम करता था। नीति आयोग सरकार के लॉन्ग टर्म पॉलिसी और कार्यक्रमों के लिए रणनीति तैयार करने में अहम रोल निभाता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. भारतीय शूटर मनु भाकर ओलिंपिक के फाइनल में, 10 मीटर पिस्टल में आज मेडल इवेंट

मनु भाकर 28 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे से फाइनल में मेडल के लिए निशाना लगाएंगी।

मनु भाकर 28 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे से फाइनल में मेडल के लिए निशाना लगाएंगी।

भारतीय शूटर मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। टॉप-8 शूटर्स ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। चीन ने पेरिस ओलिंपिक-2024 का पहला गोल्ड जीता है। चाइनीज टीम शूटिंग के 10 मीटर राइफल मिक्स्ड इवेंट में चैंपियन बनीं। इस इवेंट में रिपब्लिक ऑफ कोरिया दूसरे और कजाकिस्तान तीसरे पर रहे। उधर, हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया।

चिराग-सात्विक की जोड़ी अगले दौर में: बैडमिंटन मेंस डबल्स में भारतीय स्टार शटलर सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपना पहला मैच मेजबान फ्रांस के खिलाफ जीता। उन्होंने मेजबान फ्रांस के कोरवी और लबार को हराया। सात्विक-चिराग ने 47 मिनट चले मैच में पहला गेम 21-17 और दूसरा गेम 21-14 से जीता।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. राजस्थान समेत 10 राज्यों में अग्निवीरों को आरक्षण, 2 दिन में 8 राज्य रिजर्वेशन का ऐलान कर चुके
राजस्थान, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी अब अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में आरक्षण मिलेगा। 26 जुलाई को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गुजरात और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने आरक्षण देने की घोषणा की थी। वहीं 17 जुलाई को हरियाणा और 22 जुलाई को उत्तराखंड सरकार भी अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान कर चुकी है। यानी अब 10 राज्यों में पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण का फायदा मिलेगा। इससे पहले BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की थी।

क्या है अग्निवीर स्कीम: केंद्र सरकार ने 14 जून 2022 को थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की थी। इसके तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए भर्ती का प्रावधान है। 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अग्निवीर सेना में स्थायी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेना के अधिकारी अग्निवीरों को उनकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर स्थायी करने पर विचार करेंगे। 25% अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, 1 जवान शहीद, 4 घायल; एक आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। इसमें राइफलमैन मोहित राठौर शहीद हो गए, जबकि मेजर समेत 4 जवान घायल हैं। मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) आतंकियों की घुसपैठ करा रही थी। सुरक्षाबलों ने जानकारी मिलते ही सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया।

ओडिशा से जम्मू भेजीं BSF की 2 बटालियन: जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी घटनाओं के बीच सरकार ने BSF की 2 बटालियन ओडिशा से जम्मू भेजीं हैं। इनमें 2 हजार से ज्यादा जवान हैं। BSF बटालियन को सांबा और जम्मू-पंजाब बॉर्डर पर तैनात किया जा सकता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. 17 राज्यों में भारी बारिश: दिल्ली की राव IAS एकेडमी के बेसमेंट में पानी भरा, 2 छात्राओं की मौत

बेसमेंट से पानी निकालने के बाद डेडबॉडी ले जाती NDRF की टीम

बेसमेंट से पानी निकालने के बाद डेडबॉडी ले जाती NDRF की टीम

बीते दिन 17 राज्यों में भारी बारिश हुई। दिल्ली के राजेंद्र नगर की राव IAS एकेडमी के बेसमेंट में पानी भर जाने से 2 छात्राओं की मौत हो गई। एक छात्र अभी लापता है। NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम ने बेसमेंट से पानी निकाला। उधर, महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित शाहबाज में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में तीन लोग मलबे में दब गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया। यूपी के जालौन जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

आज 23 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने 28 जुलाई को राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल में बहुत भारी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. भारत ने 43 रन से जीता पहला टी-20, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त

कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 26 बॉल में 58 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 26 बॉल में 58 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए। रन चेज में श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई। सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा।

मैच के हाईलाइट्स: सूर्यकुमार यादव ने 58, ऋषभ पंत ने 49, यशस्वी जायसवाल ने 40 और शुभमन गिल ने 34 रन बनाए। श्रीलंका से पथुम निसांका ने 79 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर श्रीलंकाई टीम ने 14 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बना लिए थे और आसानी से जीतती दिख रही थी। उन्हें अक्षर पटेल ने आउट करके भारत की मैच में वापसी कराई। कुसल मेंडिस (45 रन) रन बनाकर आउट हुए।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में बैठक: मोदी, शाह और नड्‌डा शामिल हुए; पार्टी में गुटबाजी और आगामी चुनावों पर चर्चा होगी (पढ़ें पूरी खबर)
  2. डिप्लोमेसी: यूक्रेन दौरे पर जा सकते हैं PM मोदी: दावा- पुतिन से मिलने के 45 दिन बाद 23 अगस्त को हो सकती है जेलेंस्की से मुलाकात (पढ़ें पूरी खबर)
  3. क्राइम: गर्लफ्रेंड ने बात नहीं की, उसकी दोस्त को मार डाला: बेंगलुरु के PG में घुसकर चाकू से 20 वार किए, फिर गला रेता; आरोपी भोपाल से गिरफ्तार (पढ़ें पूरी खबर)
  4. यूटिलिटी: कानपुर की 16 कंपनियों के मसाले खाने लायक नहीं: सब्जी मसालों में मिले कीड़े और पेस्टिसाइट्स, बिक्री पर रोक लगाई (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशनल: कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का फॉर्म भरा: कहा- हर वोट के लिए कड़ी मेहनत करूंगी; 1 दिन पहले ओबामा ने दिया था समर्थन (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: EU ने रूसी पैसे से कमाया ब्याज यूक्रेन को दिया: पहली किस्त के तौर पर मिले 19 लाख करोड़, हथियार खरीदने में होगा इस्तेमाल (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: ट्रम्प बोले- जहां गोली लगी थी वहां दोबारा जाऊंगा: बड़ी रैली करूंगा; पूर्व राष्ट्रपति पर 14 दिन पहले पेन्सिलवेनिया में हुआ था जानलेवा हमला (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

जहाज के मलबे में मिली 170 साल पुरानी शैम्पेन की 100 बोतलें

जहाज के मलबे में शैम्पेन की बोतलें नजर आ रही हैं। स्वीडिश अधिकारियों ने बताया कि मलबे को निकलाने में एक साल तक का समय लग सकता है।

जहाज के मलबे में शैम्पेन की बोतलें नजर आ रही हैं। स्वीडिश अधिकारियों ने बताया कि मलबे को निकलाने में एक साल तक का समय लग सकता है।

​​​​​​स्वीडन के पास बाल्टिक सी में 19वीं सदी में डूबे जहाज का मलबा मिला है। 170 साल पहले डूबा यह जहाज शैम्पेन की बोतलों, मिनरल वॉटर और पोर्सिलेन (सेरेमिक) से भरा हुआ था। मलबे को ढूंढने वाले पोलैंड के डाइवर ने बताया यह पहली बार है, जब उन्हें किसी जहाज पर शराब की 100 से ज्यादा बोतलें मिली हैं। शैम्पेन क्ले से बनी बोतलों में है, जिन पर सेल्टर्स ब्रांड का स्टीकर लगा हुआ है। यह 19वीं सदी में जर्मनी के सबसे बेहतरीन शैम्पेन ब्रांड्स में से एक था।
पढ़ें पूरी खबर…

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *