पीलीबंगा पुलिस ने कार से 35 किलोग्राम डोडा-चूरा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कार में पोस्त की तस्करी करते बीकानेर जिले के दो युवक गुरुवार तड़के पीलीबंगा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कार से 35 किलोग्राम डोडा-चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने कार जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच गोलूवाला पुलिस को स
.
पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया- एसआई सुमन के नेतृत्व में गठित टीम गुरुवार तड़के गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने रोही दुलमाना में एक कार को रुकवाया तो उसमें दो युवक सवार थे। तलाशी के दौरान कार से 35 किलोग्राम डोडा-चूरा बरामद हुआ। कार जब्त कर मौके से रतनसिंह (29) पुत्र आशुसिंह राजपूत निवासी पलाना पीएस देशनोक जिला बीकानेर और शिवपाल सिंह (21) पुत्र विजयसिंह राजपूत निवासी रायसर पीएस नापासर जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ा गया रत्न सिंह बीकानेर जिले का हार्डकोर अपराधी है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने पूछताछ में जानकारी दी कि उन्होंने दुलानाथ पुत्र जैसनाथ निवासी राजीव नगर, गंगाशहर जिला बीकानेर से पोस्त खरीदा था। थाना प्रभारी सहारण ने बताया- इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रकरण की जांच गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी एसआई रमेश पन्नू कर रहे हैं।