up, prayagraj,New demand after Kanwar Yatra, bring ID to Maha Kumbh | कांवड़ यात्रा के बाद नई मांग, महाकुंभ में आईडी लाएं: अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक स्वामी हरि गिरि महाराज ने उठाया मुद्दा – Prayagraj (Allahabad) News


कांवड़ यात्रा के रास्तों पर नेम प्लेट जरूरी किए जाने के मामले में भले ही सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी हो लेकिन प्रयागराज में इससे जुड़ा एक नया मामला सामने आया गया है। प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ होना है। देश दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु यहां आएंगे। का

.

महाकुंभ में आने वालों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी हो
जूना अखाड़े के संरक्षक स्वामी हरि गिरि महाराज का कहना है कि लोग सिर्फ पहचान पत्र ही ना लाएं बल्कि उसकी कॉपी भी प्रमाणित करा कर लाएं। महंत हरि गिरि के मुताबिक, कई बार लोग फर्जी पहचान पत्र भी बनवा लेते हैं, ऐसे में दस्तावेजों की जांच जरूरी है। ऐसे में आधार कार्ड, वोटर कार्ड या दूसरे पहचान पत्र की कापी को किसी आफिसर, पार्षद, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव या किसी अन्य से प्रमाणित होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन या फिर जिस भी संत महात्मा अथवा तीर्थ पुरोहित के यहां वह जाएं उन्हें पहले से पूरी सूची प्रमाणित पहचान पत्र की कॉपी प्रशासन के पास होनी चाहिए।

सनातन धर्म को लेकर कुछ लोग हिंसक हो रहे हैं
महंत हरि गिरि ने योगी सरकार और महाकुंभ प्रशासन से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था किए जाने की मांग की है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री का कहना है कि इस बार का महाकुंभ चुनौतियों से भरा हुआ है।
तमाम लोग ऐसे हैं जो सनातन को लेकर हिंसक हो रहे हैं। आस्था के इस सबसे बड़े मेले में कोई गड़बड़ी न होने पाए और किसी तरह की हिंसा न होने पाए इसके लिए कई कदम उठाने होंगे। महाकुंभ में आने वाले हर किसी के लिए वेरीफाइड आईडी अनिवार्य की जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *