Chandigarh Housing Board Houses Update| Chandigarh Need Based Settlement Policy Update, | चंडीगढ़ आवश्यकता आधारित नीति की सिफारिश पर बैठक: प्रशासक ने बनाई कमेटी, CHB के सेक्रेटरी की अध्यक्षता कई को मंजूरी – Chandigarh News


चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी को लेकर बैठक हुई।

चंडीगढ़ में हाउसिंग बोर्ड के मकानों में जरूरत के हिसाब से किए गए बदलावों को नियमित करने की सिफारिशों पर विचार-विमर्श के लिए आज कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सचिव ने की। इस कमेटी का गठन चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल

.

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में करीब 62000 ऐसे मकान हैं, जिनमें लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ बदलाव किए हैं। लेकिन हाउसिंग बोर्ड की ओर से इन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड ने इन मकानों को अवैध बताते हुए इन्हें गिराने के नोटिस भी जारी कर दिए हैं।

वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लाने की मांग

वहीं इन मकानों में रहने वाले लोगों की मांग है कि उन्होंने अपनी जरूरत के हिसाब से जो बदलाव किए हैं, उन्हें नियमित करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लाई जाए। ताकि लोगों को नुकसान न हो और उनके मकान नियमित हो सकें।

पहले भी सिफारिश को किया गया लागू

इससे पहले भी चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से चार बार सिफारिशों को लागू किया गया है। लेकिन इससे लोगों को कोई ज्यादा फायदा नहीं मिल सका है। अब इस बैठक से पहले हाउसिंग बोर्ड के मकानों में रहने वाले लोगों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की गई है।

उनकी तरफ से जो सिफारिश दी है, उन पर बैठक में आज चर्चा की जाएगी। इसके बाद जो सिफारिश बैठक में मंजूर की जाएगी, उन्हें हाउसिंग बोर्ड की बैठक के प्रस्ताव में लाया जाएगा। जब उन्हें वहां से मंजूरी मिल जाएगी तो प्रशासक के पास भेजा जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *