UP Jhansi Police encounter with four miscreants, one injured by bullet | झांसी में चार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़: गोली लगने से एक जख्मी, 5 दिन पहले कलेक्शन एजेंट से 1.25 लाख रुपए लूटे थे – Jhansi News

झांसी में रविवार को आधी रात के बाद पुलिस और चार बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गाेली लगी है।

झांसी में रविवार को आधी रात के बाद पुलिस और चार बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गाेली लगी है, जिससे वह घायल हो गए। अन्य तीन बदमाशों को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। चारों बदमाशों ने 5 दिन पहले मोंठ में कलेक्शन एजेंट से

.

तब वे पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई रकम में से 93 हजार रुपए बरामद किए हैं। मुठभेड़ मोंठ के शीतला विद्युत गृह के पास हुई है। एक घायल को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। जबकि उसके 3 साथियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को देखकर भागे और फायरिंग की

इन चारों बदमाशों ने 16 जुलाई को कलेक्शन एजेंट से लूटपाट की थी।

इन चारों बदमाशों ने 16 जुलाई को कलेक्शन एजेंट से लूटपाट की थी।

एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि रविवार देर रात करीब 12:30 बजे मोंठ थाना प्रभारी अशोक सिंह और स्वाट टीम प्रभारी जितेंदर सिंह अपनी टीम के साथ भांडेर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर 4 बदमाश आए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया। तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

पुलिस ने भी जवाबी फायर किए। एक बदमाश पैर में गाली लगने से घायल होकर नीचे गिर पड़ा। अन्य 3 बदमाशों को भी पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम जतिन रायकवार निवासी समथर बताया। पकड़े गए बदमाशों में राज यादव, हरेंद्र शर्मा निवासी समथर और अतुल यादव निवासी माधवपुर भांडेर बताया।

तमंचे, कारतूस भी बरामद

एसपी ग्रामीण सोनी ने बताया कि पूछताछ में मालूम चला कि चारों बदमाश 16 जुलाई को मोंठ रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई लूट में शामिल थे। 16 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे इन चारों बदमाशों ने मिलकर भारत इंश्योरेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट शिवम पाल से कलेक्शन में मिले 1.25 लाख रुपए लूट लिए थे।

शिवम की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके इन बदमाशों को तलाश रही थी। बदमाशों के पास से लूटे गए 93 हजार रुपए कैश, तमंचा, कारतूस, दो टैबलेट समेत अन्य वस्तुएं बरामद की गई हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *