Diljit Dosanjh’s ‘Dil-Luminati’ tour in controversy | दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाती’ टूर विवादों में: रजत रॉकी बट्टा ने देसी डांसर को पैसे ना देने का लगाया आरोप

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ वैसे तो विवादों से दूर रहते हैं। लेकिन लॉस एंजिल्स के रहने वाले आरबी डांस कंपनी के मालिक और कोरियोग्राफर रजत रॉकी बट्टा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने टूर में आए देसी डांसर को पैसे नहीं दिए।

दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाती’ टूर काफी चर्चा में था। रजत रॉकी बट्टा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गायक पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिलजीत ने अपने टूर में शामिल देसी डांसर्स को पैसे नहीं दिए हैं। रॉकी ने अपने पोस्ट में देसी डांसर्स को कम आंकने पर निराशा भी जताई।

रॉकी बट्टा ने इंस्टाग्राम पर लिखा हैं- हम एक देसी डांस कम्यूनिटि के तौर पर पूरे उत्तरी अमेरिका में टूर करते हैं। लेकिन मुझे काफी निराशा होती है कि हमारे इंडस्ट्री में देसी डांसर्स की वैल्यू नहीं होती है। उम्मीद की जाती है कि वो आर्टिस्ट बिना पैसे के काम करें। रॉकी ने अपनी पोस्ट में देसी डांसरों को लेकर चिंता जताने के साथ-साथ यह भी कहा कि वो दिलजीत की सक्सेस से बहुत खुश हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि डांसर्स को प्रोडक्शन के बजट का हिस्सा बनाना चाहिए था और उन्हें पैसे दिए जाने चाहिए थे।

दिलजीत दोसांझ ‘क्रू’ और ‘अमर सिंह चमकीला’ के बाद इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3′ से चर्चा में बने हुए हैं। वो डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म ‘नो एंट्री 2’ में वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ काम कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *