श्रावणी मेले से पहले चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
एक महीने तक चलने वाली श्रावणी मेले की कांवर यात्रा में शामिल होने देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं। इनके आने-जाने में परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेन सुविधा देने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड ने तीन जोड़ी मेल
.
- 03146 जसीडीह-दुमका मेमू स्पेशल जसीडीह से 11:00 बजे रवाना होगी और 12:15 बजे दुमका पहुंचेगी।
- 03145 दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल दुमका से 12:55 बजे रवाना होगी और 14:05 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
- 03148 जसीडीह-दुमका मेमू स्पेशल जसीडीह से 18:05 बजे रवाना होगी और 19:50 बजे दुमका पहुंचेगी
- 03147 दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल दुमका से 20:00 बजे रवाना होगी और 21:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
- 03550 जसीडीह-गोड्डा मेमू स्पेशल जसीडीह से 14:15 बजे रवाना होगी और 15:50 बजे गोड्डा पहुंचेगी
- 03549 गोड्डा-जसीडीह मेमू स्पेशल गोड्डा से 16:20 बजे रवाना होगी और 17:55 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
- 03507 देवघर-जसीडीह मेमू स्पेशल देवघर से 10:00 बजे रवाना होगी और 10:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी
- 03508 जसीडीह-देवघर मेमू स्पेशल जसीडीह से 21:50 बजे रवाना होगी और 22:00 बजे देवघर पहुंचेगी
जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच भी मेमू स्पेशल
इसके अलावा जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच 3 जोड़ी अतिरिक्त मेमू स्पेशल चलेंगी। ये ट्रेनें आने-जाने के क्रम में सभी स्टेशनों पर रूकेगी।
- 03501/03503/03505 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू स्पेशल जसीडीह से 11:25 बजे, 13:35 बजे और 21:25 बजे रवाना होगी और क्रमश: 11:45 बजे, 13:55 बजे और 21:45 बजे बैद्यनाथधाम पहुंचेगी।
- 03502/03504/03506 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू स्पेशल बैद्यनाथधाम से 11:55 बजे, 14:05 बजे और 22:00 बजे रवाना होकर क्रमशः 12:15 बजे, 14:25 बजे और 22:20 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
मेल /एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेंनों का शेड्यूल
- 03511 आसनसोल-पटना द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22.07.2024 और 19.08.2024 के बीच प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को (09 ट्रिप) आसनसोल से 16:50 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23:55 बजे पटना पहुंचेगी।
- 03512 पटना-आसनसोल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23.07.2024 और 20.08.2024 के बीच प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को (09 ट्रिप) 01:15 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन 08:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
- स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकथा, बड़हिया, हथीदा, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी की सीटिंग की व्यवस्था होगी।
- 03549 आसनसोल-पटना त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.07.2024 और 17.08.2024 के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को (12 ट्रिप) 16:50 बजे आसनसोल से रवाना होगी और उसी दिन 23:55 बजे पटना पहुंचेगी।
- 03550 पटना-आसनसोल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.07.2024 और 18.08.2024 के बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को (12 ट्रिप) 01:15 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन 08:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
- यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकथा, बड़हिया, हथीदा, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध होंगे।
- 03113 सियालदह-बनारस साप्ताहिक स्पेशल (डानकुनी के रास्ते) 27.07.2024 और 17.08.2024 के बीच प्रत्येक शनिवार को (04 ट्रिप) सियालदह से 23:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16:00 बजे बनारस पहुंचेगी।
- 03114 बनारस-सियालदह साप्ताहिक स्पेशल (डानकुनी के रास्ते) 28.07.2024 और 18.08.2024 के बीच (04 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को बनारस से 17:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:20 बजे सियालदह पहुंचेगी।
- स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, पटना, दानापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय और वाराणसी स्टेशनों पर रूकेगी।ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध होंगे।