Karnataka Congress PM Modi Protest Accident Viral Video | Lok Sabha Election | क्या कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ हादसा: दावा- PM मोदी का पुतला जलाने के दौरान कांग्रेसियों की लुंगी में लगी आग; जानिए सच

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों की भीड़ पुतला दहन करती है। पुतला जलाने के दौरान आग भड़क जाती है और इसकी चपेट में वहां मौजूद कुछ लोग आ जाते हैं।

दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस समर्थक पीएम मोदी का पुतला जला रहे थे। पुतला जलाने के दौरान पांच कांग्रेसियों की लुंगी में आग लग गई। इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया।

  • नरेंद्र मोदी परिवार नाम के वेरिफाइड X हैंडल ने वीडियो को शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा है- तमिलनाडु में मोदी का पुतला जलाते समय पांच नेताओं की लुंगी में आग लग गई।

इस वीडियो को अब तक 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक और 1 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं।

  • भास्कर मिश्रा नाम के वेरिफाइड यूजर ने इस वीडियो को कर्नाटक का बताया। उन्होंने लिखा- कर्नाटक में मोदी का पुतला जलाते समय पांच कांग्रेसियों की लुंगी में लगी आग। भूल गए, पुतला भी है तो किसका। इस बार नियति ने थोड़ा सा मजाक कर दिया बस।

  • पीएन राय नाम के यूजर ने लिखा- मोदी का पुतला फूकने के चक्कर में आग लगने से लुंगी डांस हुआ।

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें यह वीडियो एशियन टीवी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला।

चैनल के मुताबिक, यह वीडियो केरल के पथानामथिट्टा का है। जहां केरल छात्र संघ के कार्यकर्ता एमजी विश्वविद्यालय के कुलपति के विरोध में रैली निकाल रहे थे। इस दौरान छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला जलाया और इसकी चपेट में कुछ कार्यकर्ता भी आ गए।

यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वीडियो एशियन टीवी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 5 जुलाई 2012 को अपलोड हुआ था। पड़ताल के दौरान हमें इस घटना से जुड़ी खबर केरल की लोकल न्यूज वेबसाइट पर भी मिली। खबर का लिंक…

वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

वेबसाइट पर मौजूद खबर में भी यही बताया गया है कि यह घटना एमजी विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ केरल छात्र संघ के विरोध प्रदर्शन की है। वहीं, यह खबर भी वेबसाइट 2012 को पब्लिश हुई थी। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *