Rebellious attitude of two former BJP MLAs | भाजपा के दो पूर्व विधायकों के बगावती तेवर: उपचुनाव; राम निवास के सामने सीताराम बने चुनौती, मांगा टिकट – Sheopur News


कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए रामनिवास रावत कैबिनेट मंत्री तो बन गए हैं, लेकिन उप चुनाव में उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। भाजपा के दो पूर्व विधायकों ने उपचुनाव की तारीख तय होने से पहले विधायक पद का टिकट मांगा है। पूर्व विधायक सीताराम ​आ​दि

.

पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ने साफ किया है कि यदि मुझे टिकट नहीं दिया तो मैं कांग्रेस में भी चला जाऊंगा, जिसका बड़ा नुकसान भाजपा को उठाना पड़ेगा। इसके साथ ही विजयपुर के पूर्व विधायक और छह माह पूर्व हुए चुनाव में रामनिवास के खिलाफ भाजपा से चुनाव लड़ने वाले बाबू लाल मेवरा ने भी बगावती तेवर दिखाए हैं।

उन्होंने भी दैनिक भास्कर से की बातचीत में कहा है कि वह पार्टी के जनसंघ के समय से कार्यकर्ता हैं इसलिए उनको टिकट मिलेगा। यह पार्टी संगठन आधारित है, व्यक्ति आधारित नहीं। उन्होंने ​कहा कि पिछली बार कुछ अपनों की बगावत से मैं हारा, लेकिन अब जीतूंगा। उन्होंने टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में जाने की बात तो नहीं की पर यह जरूर कहा कि उनसे कांग्रेसियों ने संपर्क किया है।

विधायक पद से दे चुके हैं इस्तीफा
विजयपुर से विधायक चुने गए रामनिवास रावत भाजपा में शामिल होकर कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इसीलिए यहां पर जल्द ही उपचुनाव होंगे। इन उपचुनाव में भाजपा से रावत को टिकट मिलेगा, ऐसा माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने भाजपा में आने के लिए विधायकी छोड़ी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *