दैनिक भास्कर का एजुकेशन और करियर फेयर 10 मई से



भास्कर न्यूज | चंंडीगढ़ 12वीं के एग्जाम हो चुके हैं और रिजल्ट आने वाले हैं। इस वक्त स्टूडेंट्स का सबसे बड़ा फोकस इसी बात पर है कि सफल होने के लिए वे कौन सा कोर्स चुनें। उनके सर्कल में ये0 चर्चा का विषय भी बना हुआ है लेकिन तमाम डिस्कशंस के बाद भी कंफ्यूजन है। ऐसी ही कंफ्यूजन को दूर करेगा दैनिक भास्कर करियर एजुकेशन एंड फेयर, जहां करियर से जुड़ी हर समस्या का समाधान मिलेगा। तीन दिवसीय मेगा एजुकेशन एंड करियर फेयर 10 से 12 मई तक सेक्टर-17 स्थित होटल शिवालिक व्यू में हो रहा है। इसमें एंट्री फ्री है। इस फेयर में चितकारा यूनिवर्सिटी, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज व आर्यन्स ओवरसीज, अरनी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चेतन्य करियर कंसल्टेंट्स, चंडीगढ़ डिजाइन स्कूल, एक्सपर्ट एजुकेशन वीजा, ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज, रयात-बाहरा यूनिवर्सिटी, विजन आईएएस जैसे एजुकेशन इंस्टीट्यूट शामिल होंगे। फेयर में हर रोज लकी स्टूडेंट्स को उपहार दिए जाएंगे, साथ ही बंपर लकी ड्रॉ में जीतने का मौका भी मिलेगा। बच्चे अपनी पसंद के इन्स्टीट्यूशन्स में ऑन द स्पॉट एडमिशन भी ले सकेंगे। स्टूडेंट्स कौन से कोर्स चुनें, इसके लिए मुफ्त में गाइडेंस और करियर काउंसलिंग भी दी जाएगी। दैनिक भास्कर की ओर से एजुकेशन एंड करियर फेयर में यूथ को नई दिशा दिखाने के लिए एक्सपर्ट के विशेष सेशन रखे गए हैं जो अलग-अलग फील्ड, तैयारी, अवसरों और बेस्ट कॉलेज और इंस्टीट्यूट्स की भी जानकारी देंगे। फेयर में युवाओं को बेहतर करियर चुनने के लिए अवसर मिलेंगे। खास बात यह है कि यहां युवाओं को करियर बिल्डअप से जुड़ी हर तरह की जानकारी करियर काउंसलर देंगे। इस दौरान मोटिवेशनल स्पीकर के सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। फेयर में पार्टिसिपेट करने वाले युवाओं के पास अलग-अलग सेशन्स में भाग लेकर गिफ्ट जीतने का भी मौका होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *