- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Jaiswal Scored 13 Runs On One Ball Moments And Records Shubhman Gil, Abhishek Sharma, Sundar
स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने रविवार को हरारे के मैदान पर खेले गए 5वें टी-20 में भी जिम्बाब्वे को हरा दिया। साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया।
5वें टी-20 में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई और रियान पराग के साथ 65 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे ने डेथ ओवर्स में चौके-छक्के लगाकर टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंचाया। 168 रन चेज कर रही जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। यशश्वी जायसवाल ने सिकंदर रजा की एक बॉल पर 13 रन बनाए। शुभमन और अभिषेक के कैच छूटे। संजू सैमसन ने स्टेडियम बाहर बॉल मारी।
IND Vs ZIM मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. एक बॉल पर 13 रन मार के जायसवाल आउट
यशश्वी जायसवाल ने एक बॉल पर 13 रन बनाए।
मैच के पहले ओवर में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा बॉलिंग करने आए। उनकी पहली बॉल पर जायसवाल ने सिक्स लगा दिया। ये बॉल नो बॉल थी इसके बाद फ्री हिट पर जायसवाल ने फिर से सिक्स लगाया। इस तरीके से उन्होंने 1 बॉल पर 13 रन बनाए। इसके बाद इसी ओवर की चौथी बॉल पर रजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
2. जीवनदान मिलने के बाद अभिषेक आउट
अभिषेक शर्मा ने 11 बॉल पर 14 रन बनाए।
मुजरबानी ने अपने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा को कीपर क्लाइव मदांदे के हाथों कैच कराया। इस ओवर की दूसरी बॉल पर अभिषेक को जीवनदान मिला था। उन्होंने इस बॉल पर कट किया लेकिन पॉइंट पर खड़े ब्रायन बेनेट ने कैच छोड़ दिया।
3. कप्तान शुभमन का कैच कैंपबेल ने छोड़ा
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 14 बॉल पर 13 रन बनाए।
रिचर्ड नगारावा ने 5वें ओवर में जिम्बाब्वे को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को 13 रन पर आउट किया। शुभमन ने ओवरपिच बॉल को लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलना चाहा,लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई। यहां सिकंदर रजा ने कैच लिया। इसी ओवर में गिल को जीवनदान मिला था। उनका कैच थर्ड मैन पर जोनाथन कैंपबेल ने छोड़ा था।
4. रियान पराग का 107 मीटर का सिक्स
रियान पराग ने इंटरनेशनल करियर का पहला सिक्स लगाया।
ब्रैंडन मावूता पारी का 10वां ओवर लेकर आए। इस ओवर में मावुता ने शार्ट ऑफ लेंथ की बॉल डाली जिसे बैकफुट पर जाकर पराग ने डीपमिड विकेट के ऊपर से लंबा सिक्स लगाया। रियान का यह सिक्स स्टेडियम की छत पर जाकर लगा। ये रियान के इंटरनेशनल करियर का पहला सिक्स था।
5. संजू ने स्टेडियम के बाहर 110 मीटर का सिक्स
संजू सैमसन का ये सिक्स ग्राउंड के बाहर चला गया।
ब्रैंडन मावुता के ओवर में संजू सैमसन ने 2 सिक्स लगाए। इसमें से ओवर की तीसरी बॉल पर उन्होंने स्टेडियम के बाहर सिक्स लगाया। यह सिक्स 110 मीटर का था। इस ओवर में 15 रन आए।
6. मरुमानी का शानदार कैच
डीप मिडविकेट पर मरुमानी ने शानदार कैच लिया।
18वें ओवर में ब्लेसिंग मुजरबानी ने सेट बल्लेबाज संजू सैमसन को आउट किया। यहां संजू ने मुजरबानी की बॉल पर डीप मिडविकेट पर शॉट खेला, लेकिन टाइम नहीं कर पाए। वहां खड़े मारुमानी ने आगे की तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लिया। संजू ने 54 रन की पारी खेली।
7. रिचर्ड नगारावा के ओवर में शिवम दुबे ने 3 बॉउंड्री लगाई, अगले ओवर में रन आउट
शिवम दुबे 26 रन बनाकर रन आउट हुए।
शिवम दुबे ने रिचर्ड नगारावा के ओवर में पहले चौथी बॉल पर चौका लगाया। उसके बाद अगली ही बॉल पर डीप मिडविकेट के ऊपर से 96 मीटर का लंबा छक्का लगाया और आखिरी बॉल पर फिर चौका लगा दिया। इस ओवर से उन्होंने 16 रन निकाले। इसके बाद अगले ही ओवर की पहली बॉल पर वे रन आउट हो गए। यहां शिवम ने ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को एक्स्ट्रा कवर पर खेला। कप्तान रजा ने वहां पर कैच छोड़ा लेकिन थ्रो करके शिवम् दुबे को रन आउट कर दिया।
8. मुकेश ने वेसले मधवरे को बोल्ड किया
वेसले मधवरे को शून्य के स्कोर पर मुकेश कुमार ने बोल्ड किया।
जिम्बाब्वे की पारी के पहले ओवर में मुकेश कुमार ने एक बार फिर भारत को विकेट दिलाया। इस बार वेसले मधवरे ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को कट करना चाहते थे। बॉल ने बैट का अंधरुनी किनारा लिया और स्टंप पर जा टकराई। वेसले मधवरे शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
9. मुकेश ने नो बॉल पर बोल्ड किया
मुकेश कुमार ने नो बॉल पर मरुमानी को बोल्ड किया।
शानदार बॉलिंग कर रहे मुकेश कुमार ने अपने तीसरे ओवर में तदिवनाशे मरुमानी को बोल्ड कर दिया। यहां मुकेश ने सामने की तरफ बॉल डाली। मरुमानी बॉल को मिस कर गए और क्लीन बोल्ड हो गए। लेकिन मुकेश ने ये बॉल नो बॉल डाली थी। जिस वजह से मरुमानी को जीवनदान मिला।
10. दुबे के डायरेक्ट हिट से रजा आउट
शिवम् दुबे ने सिकंदर रजा को रन आउट किया।
14वें ओवर में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा रन आउट हो गए। यहां सिकंदर रजा ने रवि बिश्नोई की बॉल को स्वीप किया। लेकिन नॉन-स्ट्राइक पर खड़े कैंपबेल ने रन लेने से मना कर दिया। फाइन लेग पर खड़े शिवम दुबे ने डायरेक्ट हिट लगाया और रजा आउट हो गए।
अब मैच रिकॉर्ड्स…
1. टी20 में भारतीय पेसर के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
टी20 के किसी एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुकेश कुमार ने शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर की बराबरी कर ली हैं। अब इस लिस्ट में सभी 3 बॉलर्स के 8-8 विकेट हो गए है।
2. टी20 में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा विकेट
टी20 में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सिकंदर रजा ने ब्लेसिंग मुजरबानी और ल्यूक जोंग्वे की बराबरी कर ली हैं। अब सभी के टी20 में 66-66 विकेट हो गए है।
स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तान को हराकर भारत बना चैंपियन
मैच जीतने के बाद युवराज सिंह और इरफान पठान।
वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से अंबाती रायडू ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…