PU student who went to Solan with friends died while returning | दोस्तों के साथ सोलन गई पीयू स्टूडेंट की वापसी में हुई मौत – Chandigarh News

पंजाब यूनिवर्सिटी की एमएससी (कंप्यूटर साइंस) पासआउट 25 वर्षीय सिमरनजीत कौर की रविवार दोपहर करीब ढाई बजे तबीयत बिगड़ने के बाद अचानक मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में सोलन घूमने गई थी। वापसी में उन्होंने धर्मपुर में खाना खाया। वापसी में कलाग्र

.

शनिवार देर शाम वह दोस्तों के साथ घूमने निकली थी। आइटी पार्क थाना पुलिस ने सिमरनजीत के साथ गाड़ी में मौजूद उसके दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं। उसके साथ गाड़ी में 3 युवक और उसकी एक दोस्त थी। 3 युवकों में 2 सगे भाई थे, जिनमें एक प्राइवेट नौकरी करता है। तीसरा युवक भी सिमरन का जानकार था। यह सभी करनाल के बताए गए हैं। गाड़ी में मौजूद दूसरी युवती शिमला की थी।सिमरनजीत पीयू के गर्ल्स हॉस्टल नंबर-3 में रह रही थी और स्टडी पूरी होने के बाद जल्द ही रूम खाली करने वाली थी। वह मूलरूप से रामनगर, करनाल की रहने वाली थी। उसके परिवार को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद वह सेक्टर-16 हॉस्पिटल पहुंचे।

2013 में भी बिगड़ी थी तबीयत, हार्ट में दिक्कत थी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ​सिमरन की वर्ष 2013 में भी एक बार तबीयत बिगड़ी थी। उसे पहले से हार्ट में कुछ तकलीफ थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगी। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा विसरा सैंपल लेकर पता लगाया जा सकता है कि खाने में कुछ गलत तो नहीं था। सोमवार को का पोस्टमॉर्टम होगा। फिलहाल पुलिस ने मामले में डीडीआर दर्ज की है। यदि मामला संदिग्ध पाया जाता है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *