Zomato and Swiggy increase platform fees by 20%, now charge RS 6 per order | जोमैटो-स्विगी से खाना मंगाना हुआ महंगा: दोनों कंपनियों ने 20% बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस, अब ₹5 की जगह ₹6 चार्ज लगेगा

  • Hindi News
  • Business
  • Zomato And Swiggy Increase Platform Fees By 20%, Now Charge RS 6 Per Order

मुंबई12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी से खाना मंगाना अब थोड़ा और महंगा हो गया है। दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म चार्ज में 20% का इजाफा किया है। अब दोनों कंपनियां के कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 6 रुपए प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी।

जोमैटो और स्विगी दोनों ने बेंगलुरु और दिल्ली जैसे मार्केट्स के लिए यह प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई है। यह पहली बार नहीं जब दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी की है। 3 महीने पहले भी दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर 5 रुपए की थी।

जोमैटो-स्विगी ने पिछले साल प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था
दोनों कंपनियों ने प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। जोमैटो और स्विगी ने पिछले साल से प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था। तब दोनों कंपनियां शुरुआत में 2 रुपए प्लेटफॉर्म फीस चार्ज करती थीं। बाद में दोनों इसे बढ़ाकर 3 रुपए और फिर 4 रुपए कर दिया था।

जोमैटो के शेयर ने एक साल में 170% का रिटर्न दिया
जोमैटो का शेयर शुक्रवार को 2.80% की तेजी के साथ 223.21 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 7.74%, एक महीने में 19.85%, 6 महीने में 67.32% और एक साल में 170.39% का रिटर्न दिया है।

जोमैटो का मार्केट कैप 1.93 लाख करोड़ रुपए
कंपनी ने जनवरी से अब तक शेयरहोल्डर्स को 79.29% का रिटर्न दिया है। जोमैटो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.93 लाख करोड़ रुपए है। वहीं स्विगी अभी अनलिस्टेड कंपनी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *