The accused tried to commit suicide in police custody | पुलिस अभिरक्षा में आरोपी ने आत्महत्या की कोशिश की: बेतिया में शौचालय में घुस कर ब्लेड से गर्दन काट कर जान देने की कोशिश – Bettiah (West Champaran) News

बेतिया के चनपटिया और साठी थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुए सीएसपी संचालकों से लूट मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक ने पुलिस अभिरक्षा में आत्महत्या करने का प्रयास किया है। हालांकि, पुलिस की तत्परता के कारण उसकी जान बच गई है।

.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साठी और चनपटिया पुलिस टीम ने लगभग आधा दर्जन संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। इसके लिए साठी थाना में इन्हें रखा गया है। उसी में से चनपटिया थाना क्षेत्र के तबरेज अंसारी नामक युवक ने शौचालय में जाकर ब्लेड को गर्दन पर मार लिया।

ब्लेड से गला काटने का किया प्रयास

हालांकि, शक होने पर पुलिस पदाधिकारी शौचालय में गए ,तो उसे खून से लथपथ देखा। इसके बाद उसे इलाज के लिए चनपटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद फिर उसे पुलिस साठी थाना लेकर चली गई है।

वहीं, चनपटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस एक युवक को लेकर आई थी। ब्लेड से गला पर मार लिया था। उसे छह: टाका लगा है। उसकी स्थिति फिलहाल ठीक है।

पुलिसकर्मी।

पुलिसकर्मी।

वहीं, पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि साठी पुलिस के हिरासत में लिए गए एक बदमाश ने हाथ काटने की कोशिश की थी। उसे हल्की इंजरी आई है। इलाज के बाद उससे पूछताछ किया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *