The closing rank was 32,648 in AI and ML of BIT and 30,962 in CSE branch of Triple IT | बीआईटी के एआई व एमएल में 32,648 और ट्रिपल आईटी के सीएसई ब्रांच में 30,962 रही क्लोजिंग रैंक – Ranchi News

.

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से देशभर के तकनीकी संस्थानों के बीटेक कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत चौथे राउंड की काउंसिलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत झारखंड के आईआईटी आईएसएम धनबाद, बीआईटी मेसरा, एनआईटी जमशेदपुर, ट्रिपल आईटी, एनआईएएमटी रांची जैसे राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। ज्यादातर संस्थानों के सीएसई सहित टॉप ब्रांच की सीटें पहले दूसरे राउंड के बाद ही फुल हो चुकी हैं। वहीं चौथे राउंड में बीआईटी के एआई व एमएल में 32,648, ट्रिपल आईटी के सीएसई ब्रांच में 30,962 और एनआईएएमटी रांची में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में क्लोजिंग रैंक 48,597 रही। विभिन्न संस्थानों के शिक्षकों ने बताया कि छात्रों के पसंदीदा ब्रांच में सीएसई, एआई व एमएल, मैथ्स एंड कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल आदि शामिल हैं। चौथे राउंड में सीट प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी 15 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग में भाग ले सकेंगे। इसमें फीस जमा व डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया होगी। चौथे राउंड की प्रक्रिया 16 जुलाई तक चलेगी। ट्रिपल आईटी रांची में चौथे राउंड के सीट आवंटन के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में क्लोजिंग रैंक 30,962, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (स्पेश्लाइजेशन डेटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में क्लोजिंग रैंक 29,448, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 38,058, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (स्पेशलाइजेशन एंबेडेड सिस्टम व आईओटी) में क्लोजिंग रैंक 37,678 रही।

एनआईटी जमशेदपुर: होम स्टेट कोटा में ज्यादातर ब्रांच की सीटें फुल एनआईटी जमशेदपुर में चौथे राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट में होम स्टेट कोटा की क्लोजिंग रैंक दूसरे व तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के बराबर ही रहा है। यानी होम स्टेट कोटा के तहत हुए सीट अलॉटमेंट दूसरे व तीसरे राउंड में ही भर गए हैं। होम स्टेट कोटा में ओपेन कैटेगरी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जी एंड मेटेरियल्स इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के बराबर रहा। वहीं सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में क्लोजिंग रैंक दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक के बराबर ही रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *