हरियाणा में करनाल जिला के तरावड़ी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग संदिग्ध हालातों में लापता हुई है। परिजनों ने एक युवक पर उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे मामले में परिजनों ने एक युवक पर शक जताया है। पुलिस ने दोन
.
पापा, बहन घर पर नहीं
पहला मामला, नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 29 जून की सुबह 8 बजे हम घर से काम पर चले गये तो मेरी 15 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी। 9 बजे हमें हमारी दुसरी बेटी ने बताया कि पापा बहन घर पर नही है। जिसके बाद हमने उसको ढूंढना शुरू किया। तो हमने ढुंढना शुरु किया। जिसके बाद पता चला कि लोहार माजरा का एक युवक उसको बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया है।
करनाल तरावड़ी थाने की प्रतीकात्मक फोटो।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि मेरी बेटी 20 दिन पहले अपनी बुआ के घर घडोला गांव में थी। वहां पर आरोपी युवक ने मेरी बेटी का पीछा किया था। मैने उसको कई बार समझाया था, वह माना नहीं जब हम अपनी लडकी को अपने घर ले कर आए तो वह मेरी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया।
मंदिर का नाम लेकर घर से निकली नाबालिग
दूसरे मामले में, तरावड़ी की एक कालोनी से नाबालिग लापता हुई है। शिकायकर्ता मां ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी 29 जून की सुबह छह बजे दयाराम मंदिर का नाम लेकर घर से चली गई थी। उसने कहा था कि वह पूजा करने के लिए जा रही है, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। जिसके बाद उसकी तलाश की गई लेकिन कोई भी सुराग नहीं लगा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी बेटी को तरावड़ी का ही एक युवक लेकर गया है। जिसके बारे में आरोपी की चचेरी बहन को इसके बारे में सब कुछ पता है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
पुलिस जुटी तलाश में
तरवाड़ी थाना के जांच अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 363,366-A IPC के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वही दूसरे मामले में धारा 346 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों की तलाश जारी है।