नालंदा की नूरसराय पुलिस ने टॉप-10 कुख्यात अपराधी को गिफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त नूरसराय थाना क्षेत्र के गोडीहा गांव निवासी इंद्रजीत पासवान का पुत्र गोरु पासवान है। गोरु पासवान पिछले ढाई साल से अलग-अलग कांडों में फरार चल रहा था।
.
नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधी गोरु पासवान बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा के निकट एक रेस्टोरेंट में आया हुआ है। सूचना मिलने के उपरांत तत्काल पुलिस अस्पताल चौराहा पहुंची जहां से गोरु पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। गोरु पासवान पर नूरसराय थाना और नालंदा जिला के अन्य थाना में लूट, रंगदारी जैसे संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं।
लूट-रंगदारी के कुल 9 मामले दर्ज
गोरु पासवान के ऊपर नूरसराय और चण्डी में लूट-रंगदारी के कुल 9 मामले दर्ज हैं। वहीं लहेरी थाना में हत्या के मामले में आरोपित है। पुलिस लगातार गोरु पासवान पर अपनी दबिश दे रही थी। लेकिन हर बार चकमा देकर वह निकल जा रहा था। जिले भर में दर्जन भर मामला गोरु पासवान के ऊपर दर्ज है।