Four bridges will not be built near South City and Badewal Cut till December | साउथ सिटी व बाड़ेवाल कट के पास दिसंबर तक नहीं बन पाएंगे चार पुल – Ludhiana News

.

जिले में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से कई महत्वपूर्ण हाइवे के प्रोजेक्ट लांच किए हैं, लेकिन ज्यादातर प्रोजेक्टों में बड़ी रुकावटें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में सिधवां नहर किनारे साउथ सिटी के पास और बाड़ेवाल कट के पास बनने वाले चार पुलों को लेकर भी बड़ी रूकावट नहरी विभाग के कारण सामने आ चुकी है।

धान की खेती का सीजन आ चुका है और इसके चलते अब सितंबर तक लगातार नहर में पानी चलेगा। इसके चलते नहरी विभाग सितंबर महीने तक नहर बंदी नहीं करेगा। इसके चलते अब लाडोवाल बाइपास पर चार पुलों का निर्माण कार्य सितंबर महीने तक बंद हो गया है। जबकि इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2024 तक पूरा करने की डेडलाइन थी।

ऐसे में अब ये प्रोजेक्ट काफी लेट होने वाला है। बता दें कि लाडोवाल बाइपास पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया की तरफ से चार नए पुलों के निर्माण कार्य की शुरूआत पांच महीने पहले की थी, तब से लेकर अब तक महज 10 फीसदी ही इस प्रोजेक्ट पर काम हो पाया है। 16.64 करोड़ की लागत से चार

पुलों को बनाने के लिए काम निजी कंपनी को अलॉट किया गया है और चारों पुलों को बनाने

का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 अंत तक पूरा किया जाना था। लाडोवाल बाईपास पर चार पुलों का निर्माण कार्य होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इस बाइपास पर साउथ सिटी कट के पास सिंगल पुल होने पर वहां पर ट्रैफिक जाम काफी ज्यादा लगता है और बाड़ेवाल कट के पास भी तंग पुल है, जो अपनी मियाद पूरी कर चुका है।

इसे देखते हुए यहां पर पुलों का निर्माण करने के लिए राज्यसभा सांसद ने एनएचएआई को लेटर जारी करते हुए इसकी मंजूरी दिलाई थी। इसके बाद एनएचआई ने यहां पर टेंडर लगाते हुए पुलों का निर्माण शुरू कर दिया। पुलों के बनने से फायदा ये होगा कि लाडोवाल बाईपास पर आसानी से साउथ सिटी कट के पास और बाड़ेवाल कट के पास ट्रैफिक आ-जा सकेगा। इससे यहां ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *