Instructions given to the servants of Shri Darbar Sahib to behave well with the congregation | श्री दरबार साहिब के सेवादारों को दिए संगत से अच्छा बर्ताव करने के निर्देश – Amritsar News


.

सचखंड श्री दरबार साहिब में योग दिवस के मौके पर अर्चना मकवाना नामक लड़की द्वारा योगासन करने से उपजे विवाद के बीच एसजीपीसी अधिकारियों ने पावन तीर्थ की परिक्रमा समेत भीतरी हिस्से में ड्यूटी करने वाले अपने सेवादारों के साथ बैठक की। इसमें उनको दिशानिर्देश दिया गया कि वह आने वाली संगत के साथ अच्छा बर्ताव करें, उसकी आस्था और भावना का ध्यान रखें।

साथ ही संगत से भी अपील की गई कि वह तीर्थ की मर्यादा का ख्याल रखें और फोटोग्राफी से गुरेज करें। इस दौरान अधिकारियों ने सेवादारों की मुश्किलें भी सुनीं। कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के दिशानिर्देश पर हुई बैठक में परिक्रमा में सेवा देने वाले सभी मुलाजिमों के साथ बैठक में सभी को यह बताया गया कि आने वाली संगत के साथ कैसे और कैसा बर्ताव करें। बैठक में बताया गया कि सेवादार 24 घंटे सेवा करते हैं और हमेशा ही संगत से संपर्क में रहते हैं।

ऐसे में उनसे सुझाव लिए गए और उनके दुख-दर्द को समझा गया। इसके साथ ही उनको बताया गया कि आने वाले श्रद्धालुओं से प्रेमपूर्ण व्यवहार करें, अच्छा बोलें और उनका सम्मान करें। इस दौरान संगत से भी अपील की गई कि पावन तीर्थ में फोटोग्राफी न करें। सेवादारों से कहा गया कि अगर इस तरह की स्थिति आती है तो अपने अधिकारियों को जानकारी दें और इस दौरान भी संगत से सुहृद बर्ताव करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *