Haryana raising bridge regarding demand Dharna | Bawani Khera News | बवानीखेड़ा में पुल ऊंचा करने को लेकर धरना: नितिन गड़करी से मिलेंगे ग्रामीण, पंचायत के बाद लिया फैसला – Bhiwani News


भिवानी जिले के बवानी खेड़ा के बड़सी से मिलकपुर हाइवे पर एनएचएआई 148बी हांसी से भिवानी मार्ग के निर्माण को लेकर कई गांव ग्रामीणों की मांगे पूरी न होने को लेकर उनका धरना प्रदर्शन जारी है।

.

पुल की हाइट बढ़ाने की मांग

ग्रामीणों ने भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मिलने का एजेंडा तैयार कर लिया है। ताकि उनकी मांगों को पूरा करवाया जा सके। पंचायतों ने इंट्री एक्जिट का निर्माण, पुल की हाइट 4 से 5 मीटर करने तथा खेतों में सिंचाई के नालों का उचित निकास करवाने को लेकर ग्रामीण जल्द ही अपना मांगपत्र सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मिलेगें।

परिवहन मंत्री से मिलेंगे ग्रामीण

प्रदीप चाहर, फतेहसिंह, अनिल ओला, बाली पूर्व सरपंच, भान औला, सहित बड़सी मजरा के सभी गांवों के व्यक्तियों एवं ग्रामीणों ने मिलकर सार्वजनिक पंचायत में फैसला लिया था, कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता वे धरने पर बैठे रहेंगें। उनका धरना जारी है। नीचे से लेकर उपरी स्तर तक अपनी मांगों को लेकर जा चुके हैं।

लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मिलने का एजेंडा तैयार कर लिया है, जल्द ही उनसे मुलाकात होगी। ताकि उनकी सभी मांगे पूरी हो सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *