Chhattisgarh Release of the logo of Pottha Laika Campaign in Rajnandgaon | राजनांदगांव में पोट्ठ लइका अभियान के लोगो का विमोचन: सुपोषण की दिशा में प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगा एबीस ग्रुप, MoU किया साइन – Rajnandgaon News

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पोट्ठ लइका अभियान के लोगो का विमोचन।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले ने सुपोषण की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है। पोट्ठ लइका अभियान के लोगो का विमोचन होटल एबीस ग्रीन में किया गया। इस दौरान राजनांदगांव जिले के कुपोषण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन, यूनिसेफ और एबीस इंडिया ने एक MoU पर हस

.

इसी तरह मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए भी जिला प्रशासन मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और एबीस इंडिया के बीच MoU साइन किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस जयवर्धन उपस्थित थे।

बच्चे पूरे समाज की जिम्मेदारी और देश का भविष्य

कलेक्टर ने कहा बच्चे पूरे समाज की जिम्मेदारी हैं और देश का भविष्य हैं। इसलिए सभी को उनके सुपोषण की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने एबीस इंडिया परिवार का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस क्षेत्र में पहल की है और उन्हें बच्चों के सुपोषण की दिशा में अधिक से अधिक योगदान करने प्रेरित किया।

कर्मचारियों के लिए प्रॉफिट शेयरिंग प्लान भी लॉन्च किया

आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने इस अवसर पर यह भी कहा कि कंपनी के डायरेक्टर जोया आफरीन की पहल पर कर्मचारियों के लिए प्रॉफिट शेयरिंग प्लान की भी घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी तीन माह में कर्मचारियों को कंपनी के फायदे में हिस्सेदारी दी जाएगी। अली ने कहा कि कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और लगन के कारण ही आईबी ग्रुप को यह बुलंदियां मिली है। उन्होंने कहा कि इस प्लान से कर्मचारियों को कंपनी के मुनाफे का भी हिस्सा मिलेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *