Rotary Club gave information about future events | रोटरी क्लब ने भविष्य में होने वाले इवेंट्स की दी जानकारी – Jalandhar News


जालंधर| रोटरी क्लब जालंधर सिविल लाइंस द्वारा क्लब असेंबली का आयोजन प्रधान इलेक्ट जतिन दत्ता और सेक्रेटरी इलेक्ट गगनदीप सिंह की अगुवाई में किया गया। इस क्लब असेंबली का उद्देश्य क्लब के सदस्यों को भविष्य में करने वाले प्रोजेक्ट्स और इवेंट्स की जानकारी

.

इस समारोह के मुख्य मेहमान और असेंबली ट्रेनर पीडीजी बृजेश सिंगल थे। उन्होंने सभी सदस्यों को दी गई जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें जिम्मेदारियां को निभाने की ट्रेनिंग दी। उन्होंने क्लब द्वारा किए जा रहे प्रोजेक्ट की भी सराहना की। क्लब ट्रेनर अमृतपाल सिंह लूथरा ने भी प्रधान और सेक्रेटरी और सदस्यों को अपने तजुर्बे के आधार पर टिप्स दिए।

प्रधान और सेक्रेटरी ने आने वाले साल में किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए सभी सदस्यों से सहयोग की मांग की। इस अवसर पर वर्तमान प्रधान नरेंद्र पाल, जोनल चेयरमैन मनजीत सिंह, असिस्टेंट गवर्नर नुपुर संधू, जोनल ट्रेनर कुलवंत सिंह, इवेंट चेयरमैन डॉ. अंबुज सूद , नवतेज सिंह, नवनीत कौर, डॉ. गुरबीर गिल, डॉ. नितिन जैन, माधवी दत्ता कौर, जगमीत कौर, डॉ. टीएस रंधावा व अन्य मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *