भास्कर न्यूज | बठिंडा उपभोक्ता की बिजली को लेकर दर्ज कराई शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई, कितने समय में शिकायत दूर होगी इसकी सटीक जानकारी मोबाइल फोन पर मिलेगी। इसके लिए पीएसपीसीएल की मोबाइल कंज्यूमर सर्विस एप डाउनलोड करनी होगी। पीएसपीसीएल बठिंडा जोन ने
.
अपनी शिकायत दर्ज करवाने के अलावा कोई भी बड़े फाल्ट के दौरान बिजली की बंद सप्लाई के बारे में भी एप से जानकारी ली जा सकती है। सीनियर कार्यकारी इंजी. वितरण मंडल बठिंडा संदीप कुमार गर्ग ने कहा कि उपभोक्ता कंज्यूमर सर्विस मोबाइल एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।
इन नंबरों पर करें शिकायत कंपलेंट सेंटर वितरण मंडल बठिंडा 96461-15200, 96461-15 202, 96461-15203 नोडल कंपलेंट सेंटर – 96461-16971 उप मंडल अफसर टैक्किनल-1, पावर हाउस रोड़ 96461-14541 उप मंडल अफसर, टैक्निकल-2, सिरकी बाजार 96461-14540 संगत- 96461-14543 गोनियाना- 96461-14561