Sunday passed in severe heat wave | सीवियर हीट-वेव में गुजरा संडे: लगातार मौसम ड्राई रहने से इस बार गर्मी भी ज्यादा पड़ रही है, बारिश भी 85 फीसदी कम हुई – Ludhiana News


जिले में भीषण गर्मी ने बुरे हाल कर दिए हैं। संडे का दिन सीवियर हीट-वेव में गुजरा है और शहर में जहां तापमान 45 डिग्री के करीब था। वहीं, समराला में ये 47 डिग्री पार पारा रिकार्ड हुआ है। जो सामान्य से 9 डिग्री तक अधिक रिकॉर्ड हुआ। गौर हो कि शनिवार को भी

.

आगे ऐसा रहेगा मौसम

17-जून 31.0 45.0

आंशिक बादल छाएंगे

18-जून 31.0 45.0

आंशिक बादल छाएंगे

19-जून 30.0 43.0

बादल छाएंगे

20-जून 30.0 40.0

बादल छाएंगे

21-जून 29.0 40.0

बादल छाएंगे

22-जून 29.0 44.0

आंशिक बादल छाएंगे

रेड अलर्ट : दो दिन रहेगी भीषण गर्मी

मौसम विभाग का रेड अलर्ट है कि आगामी दो दिन इसी तरह भीषण गर्मी रहेगी और 19 जून की रात से राहत की उम्मीद है। इसके बाद लू से राहत रहेगी। वहीं, तापमान भी 20 जून से कम होना शुरू होगा। अगर बारिश की बात करें तो जिले में इस समय सीजन की महज 3.8 एमएम बारिश ही हो पाई है, जो सामान्य से 85 फीसदी तक कम है।

लगातार मौसम ड्राई रहने के चलते इस बार गर्मी भी ज्यादा रिकार्ड हो रही है। वहीं प्रशासन की ओर से मोबाइल पर मैसेज भेज कर भी लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से न निकलने की हिदायत दी जा रही है। बहुत जरूरी हो तो सिर और मुंह को ढक कर ही निकलने को कहा जा रहा है।

बच्चों और बुजुर्गों को हीट स्ट्रोक का खतरा

मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. गौरव सचदेवा ने बताया कि तापमान में इजाफा हो रहा है। इस मौसम में हीट स्ट्रोक का खतरा है। ऐसे में बच्चे और बुजुर्गों को ज्यादा ख्याल रखें क्योंकि इनकी इम्युनिटी कमजोर होती है और हीट स्ट्रोक के चांस ज्यादा होते हैं।

19 से मिलेगी लू से राहत, समराला का पारा फिर 47 डिग्री पार पहुंचा

  • 11 के बाद 6 से पहले बाहर न जाएं, डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए पानी पिएं, घर में बनी लस्सी, आमरस, निंबू पानी ज्यादा पीएं
  • शरीर को ढक कर रखें, छतरी रखें, टोपी, फेस को ढक कर रखें
  • वायरल इनफेक्शन से बचाव के लिए ज्यादा अंदर बाहर न करें और एसी में एकदम न जाएं या गर्मी से एसी में एकदम न जाएं।
  • अगर लू लग जाती है तो शरीर को पहले थोड़ा सामान्य करें, उसके बाद सामान्य पानी से नहा लें और खूब पानी पिएं। क्योंकि डिहाइड्रेशन से ही परेशानी बढ़ेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *