स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मुकाबला बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेला जाएगा। मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में सुबह 5 बजे से शुरू होगा। मुकाबले का टॉस सुबह 4:30 बजे होगा।
बांग्लादेश और नेपाल टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों का सामना 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में ही हुआ था। तब बांग्लादेश ने नेपाल को 8 विकेट से हराया था।
मैच की अहमियत
बांग्लादेश के 2 मैच जीतकर 4 पॉइंट्स हैं। नेपाल को आखिरी मैच हराकर टीम सुपर-8 में पहुंच जाएगी, हारने पर टीम को नीदरलैंड के भी आखिरी मैच में हारने की दुआ करनी होगी। वहीं 2 मैच हारकर टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।
शाकिब ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और विकेट लिए
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 125 मैचों में 2515 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग में भी वो टॉप पर हैं। उन्होंने 125 मैचों में 146 विकेट झटके हैं।
ऐरी नेपाल के टॉप स्कोरर, लामिछाने टॉप विकेट टेकर
नेपाल के लिए दीपेंद्र सिंह ऐरी ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 66 मैचों में 1633 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग में संदीप लामिछाने टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 52 मैचों में 98 विकेट लिए हैं।
टॉस का रोल
अर्नोस वेल ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित होती है। यहां स्पिनर्स को थोड़ा ज्यादा हेल्प मिलता है। यहां अब तक केवल 4 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
वेदर रिपोर्ट
सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन में 17 जून का मौसम काफी अच्छा रहेगा। पूरे दिन थोड़ी धूप के साथ बादल रहेंगे। बारिश की 65% है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 31 से 26 ड्रिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, जेकर अली, लिटन दास (विकेट कीपर), तौहीद ह्रदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, करण केसी, संदीप लामिछाने और अविनाश बोहरा।