तरन तारन जिले के विधान सभा क्षेत्र पट्टी के गांव ज्योति शाह के गुरुद्वारा बाबा आसा सिंह जी में चोरों ने गुरुद्वारा साहिब का दानपात्र तोड़कर पैसे चोरी कर लिए। साथ ही चोर गुरुद्वारा साहिब में रखी 25 किलो चीनी भी चोरी करके ले गया।
.
चोरी की यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चीनी खरीदने वाले दुकानदार को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
चीनी और दानपात्र ले गया था चोर
गांव निवासियों जब चोरी की घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी। इस बारे में गांव वालो ने बताया कि यह गुरुद्वारा साहिब डेरे के बाहर स्थित है, जहां से रात को चोर दानपात्र व चीनी चोरी कर ले गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चोर और चोरी की चीनी खरीदने वाले दुकानदार व्यक्ति दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों ने पुलिस से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
वही थाना सभरा जांच अधिकारी ने बताया कि उन्होंने गांव सभारा निवासी लवप्रीत सिंह नामक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसने गुरुद्वारा साहिब से चोरी की थी। उसके साथ चीनी खरीदने वाले दुकानदार व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि चोरी की गई गोलक भी बरामद कर ली है।