3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। बिग-बजट शो के लॉस एंजिल्स प्रीमियर में, भंसाली ने इसकी कास्टिंग को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो रेखा, करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी के साथ पहले इसे वेब सीरीज ना बनाकर फिल्म बनाने वाले थे। इतना ही नहीं उन्होंने पाक एक्टर्स से भी ‘हीरामंडी’ में काम करने के बारे में बात की थी। डायरेक्टर बताते हैं कि ‘हीरामंडी’ बनाने का ख्याल उनके मन में 18 साल से था, लेकिन इसकी कहानी बहुत बड़ी थी, इसे फिल्म के जरिए दिखा पाना मुश्किल होता।

प्रीमियर में लिली सिंह से बात करते हुए संजय लीला भंसाली ने कहा- ये 18 साल पहले की बात है, जब मेरे मन में रेखा जी, करीना और रानी मुखर्जी को लेने का विचार आया था। इस तरह लगभग तीन बार भंसाली के मन में ‘हीरामंडी’ की कास्टिंग को लेकर अलग-अलग नाम आए थे।

लेकिन ये नाम उनके मन में तब आते थे, जब वो ‘हीरामंडी’ को फिल्म बनाने की सोच रहे थे। भंसाली ने शेयर किया कि एक समय पर, उन्होंने शो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, एक्टर फवाद खान और इमरान अब्बास को कास्ट करने के बारे में भी सोचा था।
ARY के शान-ए-सुहूर के साथ पहले की बातचीत में, इमरान ने भंसाली के शो में एक किरदार निभाने को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था- मैंने इससे इनकार नहीं किया था, लेकिन उस समय इसे टाल दिया गया था। इमरान ने ये भी शेयर किया था कि उन्हें फिल्म ‘गुजारिश’ में आदित्य रॉय कपूर का रोल भी ऑफर किया गया था।

इन एक्टर्स ने किया ओटीटी डेब्यू
सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, फरदीन खान, संजीदा शेख, अध्ययन सुमन और शेखर सुमन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। इस सीरीज के जरिए भंसाली ने अपना ओटीटी डेब्यू कर लिया है।
यह सीरीज 1940 के दशक में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के हीरामंडी रेड-लाइट एरिया में वेश्याओं के जीवन को उजागर करती है। सीरीज का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली और मिताक्षरा कुमार ने किया है।