Indian-origin man sentenced to 20 years in prison in singapore | भारतीय मूल के शख्स को 20 साल की सजा: सिंगापुर में गर्लफ्रेंड की हत्या की, उसके अफेयर्स से परेशान था; पत्नी को भी मारता था


सिंगापुर59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय मुल का शख्स खुद शादीशुदा था। (तस्वीर प्रतीकात्मक है। ) - Dainik Bhaskar

भारतीय मुल का शख्स खुद शादीशुदा था। (तस्वीर प्रतीकात्मक है। )

सिंगापुर में भारतीय मूल के एक शख्स को उसकी गर्लफ्रैंड की हत्या के मामले में 20 साल की सजा हुई है। पुलिस के मुताबिक एम कृष्णन अपनी गर्लफ्रेंड मल्लिका बेगम के कई पुरुषों के साथ संबंध होने से परेशान था।

कृष्णन ने अपनी गर्लफ्रेंड को बेरहमी से पीटा था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णन ने पिछले सप्ताह सिंगापुर की कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे सजा सुनाई गई।

कृष्णन शादीशुदा था, उस पर पत्नी को भी पीटने के आरोप हैं। जज वैलेरी थीन ने सजा सुनाते हुए कहा कि कृष्णन के महिलाओं के साथ बार-बार किए गए दुर्व्यवहार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उसे गुस्सा बहुत आता है, जिसके कारण वह हिंसक हो जाता है।

कृष्णन ने सुधरने का वादा किया था
2018 में कृष्णन पर पुलिस से भी दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे थे। तब कृष्णन ने वादा किया था कि वो अपने आप में सुधार लाएगा। लेकिन इसके बाद भी उसने पत्नी और प्रेमिका के साथ दुर्व्यवहार किया। सजा सुनाते वक्त जज वैलेरी थीन ने कहा कि शख्स को गुस्से की बीमारी है, जिसे शराब ने और बढ़ा दिया है।

कृष्णन को इससे पहले भी घरेलू हिंसा के मामले में जेल हो चुकी है।

कृष्णन को इससे पहले भी घरेलू हिंसा के मामले में जेल हो चुकी है।

पत्नी ने गर्लफ्रैंड के साथ शराब पीते पकड़ा था
2015 में एक दिन कृष्णन की पत्नी ने उसे और उसकी गर्लफ्रेंड को बेडरूम में शराब पीते हुए पकड़ लिया। पत्नी के नाराज होने पर कृष्णन को गुस्सा आया और उसने पत्नी से मारपीट की। उसने पत्नी को मारने के लिए व्हिस्की की बोतल भी उठा ली थी, जिससे डरकर पत्नी ने कृष्णन से माफी मांग ली। बाद में मामला पुलिस तक भी गया, जिसके बाद कृष्णन की पत्नी को पुलिस प्रोटेक्शन दी गई।

समय के साथ-साथ कृष्णन का गुस्सा और बढ़ता चला गया। कोर्ट के मुताबिक 2017 में उसने अपनी गर्लफ्रेंड मल्लिका को किसी छोटी-सी बात पर मारा था। कुछ समय बाद जब कृष्णन को पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड मल्लिका ने कई पुरुषों के साथ संबंध हैं तो उसका दुर्व्यवहार लगातार बढ़ता चला गया। वो छोटी-छोटी बातों पर मल्लिका को मारने लगा।

कृष्णन ने एक दिन मल्लिका को इतना मारा की उसकी मौत हो गई। थोड़ी देर बाद कृष्णन ने महसूस किया कि मल्लिका सांस नहीं ले रही। इसके बाद उसने सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स को खुद फोन किया। 17 जनवरी 2019 को मल्लिका को मृत घोषित कर दिया गया। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *