There is no change in interest rates for the eighth time in a row | ब्याज दरों में लगातार आठवीं बार बदलाव नहीं: फास्टैग, NCMC में ऑटोमेटिक पैसा ऐड होगा, सेंसेक्स 2% से ज्यादा उछला, रिकॉर्ड 76,795 पर पहुंचा

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर लोन से जुड़ी रही। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार आठवीं बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। RBI ने ब्याज दरों को 6.5% पर जस का तस रखा है। यानी लोन महंगे नहीं होंगे और आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी।

वहीं, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के यूजर्स अब बैलेंस उनकी ओर से तय सीमा से नीचे जाने पर ऑटोमेटिकली पैसा ऐड कर सकेंगे। रेकरिंग पेमेंट मैकेनिज्म के जरिए ऐसा होगा। इसके अलावा, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 7 जून को सेंसेक्स 76,795 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज (शनिवार) बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. ब्याज दरों में लगातार आठवीं बार बदलाव नहीं:लोन महंगे नहीं होंगे, आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी, RBI ने 6.5% पर रेपो रेट बरकरार रखी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार आठवीं बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। RBI ने ब्याज दरों को 6.5% पर जस का तस रखा है। यानी लोन महंगे नहीं होंगे और आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी। RBI ने आखिरी बार फरवरी 2023 में दरें 0.25% बढ़ाकर 6.5% की थीं।

5 जून से चल रही मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज यानी शुक्रवार को दी। ये मीटिंग हर दो महीने में होती है। RBI ने इससे पहले अप्रैल में हुई बैठक में ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. फास्टैग, NCMC में ऑटोमेटिक ऐड होगा पैसा:अभी मैन्युअल रूप से बार-बार रीलोड करना पड़ता है, UPI लाइट के लिए भी शुरू होगी सुविधा

फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के यूजर्स अब बैलेंस उनकी ओर से तय सीमा से नीचे जाने पर ऑटोमेटिकली पैसा ऐड कर सकेंगे। रेकरिंग पेमेंट मैकेनिज्म के जरिए ऐसा होगा।

इसके अलावा UPI लाइट वॉलेट को ई-मैंडेट फ्रेमवर्क के तहत लाया गया है। यानी, इसमें भी पैसा तय सीमा से कम होने पर अपने आप लोड हो जाएगा। अभी हर बार पैसा कम होने पर यूजर्स को मैन्युअल रूप से इसे रीलोड करना पड़ता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सेंसेक्स 2% से ज्यादा उछला, रिकॉर्ड 76,795 पर पहुंचा:लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले के स्तर को पार किया, निफ्टी 23,290 पर बंद

रिजर्व बैंक के GDP अनुमान बढ़ाने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 7 जून को सेंसेक्स 76,795 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 1,618 अंक की बढ़त के साथ 76,693 पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी में भी कारोबार के दौरान करीब 500 अंकों की बढ़त देखने को मिली और ये 23,320 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी 468 अंक की बढ़त के साथ 23,290 के स्तर पर बंद हुआ। ये निफ्टी का ऑलटाइम क्लोजिंग हाई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. IT-इंफ्रा में निवेश करें सभी बैंक:RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की बैंकों को सलाह, बोले- इससे रुकावटों में कमी लाई जा सकती है

RBI ने बैंकों को आउटेज यानी खामियों में कमी लाने के लिए अपने बिजनेस ग्रोथ और वॉल्यूम के अनुसार IT इंफ्रास्ट्रक्चर में पर्याप्त निवेश करने को कहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग के बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह बात कही है।

शक्तिकांत दास ने कहा, ‘जब भी कोई टेक्निकल रुकावट आती है, तो समस्या NPCI और UPI में नहीं होती, बल्कि बैंकों की समस्याएं होती हैं। इसके कई कारण हैं, जिनसे हम निपट रहे हैं।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. टाटा अल्ट्रोज रेसर ₹9.49 लाख में लॉन्च:360° कैमरा वाली भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक कार, हुंडई i20 एन-लाइन से मुकाबला

टाटा मोटर्स ने आज भारतीय बाजार में अल्ट्रोज रेसर को लॉन्च कर दिया है। ये प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में भारत की पहली कार है, जिसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, वैटिलेटेड सीट और वॉइस असिस्टेन्स इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है।

इसके अलावा, कार में पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसके एक्सटीरियर, फीचर्स और सेफ्टी को भी अपग्रेड किया गया है। यह रेगुलर अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन है, जिसे तीन वैरिएंट्स- R1, R2 और R3 में पेश किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. बजाज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 2901 लॉन्च:फुल चार्ज पर 127km की रेंज का दावा, ओला S1X और एथर रिज्टा S से मुकाबला

बजाज ऑटो ने आज (7 जून) अपने पॉपुलर इलेट्रिक स्कूटर चेतक का सबसे सस्ता वैरिएंट लॉन्च कर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक स्कूटर 123km चल सकता है। इसकी कीमत 95,998 रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है।

नया बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने अर्बन वैरिएंट से 27,321 रुपए और प्रीमियम वैरिएंट्स से 51,245 रुपए सस्ता है। चेतक 2901 स्कूटर डीलरशिप पर 15 जून 2024 से उपलब्ध होगा। इसका मुकाबला ओला S1X, एथर रिज्टा S, TVS आईक्यूब (2.2kWh) और विडा V1+ से है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *