Sri Lanka vs Bangladesh in T20 World Cup today | टी-20 वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका Vs बांग्लादेश: दोनों के बीच 6 साल पुरानी राइवलरी; टूर्नामेंट में श्रीलंका से कभी नहीं जीता बांग्लादेश

स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

6 नवंबर, 2023 को खेला गया वनडे वर्ल्ड कप मुकाबला एक खास घटना के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। श्रीलंका की पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मौका था जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ।

श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ग्राउंड पर आए। वे बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। जब तक ड्रेसिंग रूम से हेलमेट आता और मैथ्यूज खेलने उतरते, 2 मिनट का समय निकल गया था।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज को आउट देने की अपील की। अंपायर ने शाकिब से पूछा भी कि वे ऐसा मजाक में कर रहे हैं या वाकई अपील कर रहे हैं। शाकिब अपील पर कायम रहे और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया। मैथ्यूज ने शाकिब को काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

इसके बाद दोनों टीमों के बीच इसी साल मार्च में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली, जो श्रीलंका ने 2-1 से जीती। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने कलाई पर घड़ी का इशारा करते हुए ‘टाइम आउट’ सिलेब्रेशन किया।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 15वें मैच में 2014 की चैंपियन श्रीलंका का उसकी सबसे बड़ी राइवल टीम बांग्लादेश से है।

दोनों टीमों के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से पहले मैच डीटेल्स…

मैच नंबर- 15 : श्रीलंका vs बांग्लादेश
8 जून, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास
टॉस- 5:30 AM, मैच स्टार्ट- 6:00 AM

दोनों के बीच 6 साल पुरानी राइवलरी
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 2018 से ऑनग्राउंड राइवलरी चल रही है। तब निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेलने के बाद नागिन डांस किया था। इसे श्रीलंका की टीम को चिढ़ाने के लिए की गई हरकत बताया गया। बाद में एशिया कप में जब श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया, तब श्रीलंकन प्लेयर्स ने भी नागिन डांस किया।

निदाहास ट्रॉफी 2018 के ग्रुप मैच में श्रीलंका को हराने के बाद मुश्फिकुर रहीम ने नागिन डांस किया था।

निदाहास ट्रॉफी 2018 के ग्रुप मैच में श्रीलंका को हराने के बाद मुश्फिकुर रहीम ने नागिन डांस किया था।

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका आगे
श्रीलंका और बांग्लादेश 16 बार टी-20 इंटरनेशनल में आमने-सामने हुए। इस दौरान श्रीलंका टीम 11 और बांग्लादेश टीम महज 5 मैच जीती। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 2 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। इस दोनों मैच श्रीलंका ने जीता। यानी श्रीलंका टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 100% मुकाबले जीते।

मैच की अहमियत- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश का पहला मैच है। वहीं, श्रीलंका का दूसरा। बांग्लादेश अगर जीता तो सुपर-8 में जगह बनाने की दावेदारी कर सकता है। श्रीलंका को अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी।

T20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के टॉप स्कोरर हैं कुसल, शाकिब बांग्लादेश के टॉप विकेट टेकर

प्लेयर्स टु वॉच

बांग्लादेश

  • तौहीद हृदोय : पिछले 12 महीने में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। उन्होंने 16 मैचों में 364 रन बनाए हैं।
  • शाकिब अल हसन : शाकिब टी-20 इंटरनेशनल के अलावा टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। वर्ल्ड कप के 36 मुकाबलों में 47 विकेट लिए हैं।

श्रीलंका

  • कुसल मेंडिस : कुसल पिछले 12 महीनों में टीम के टॉप स्कोरर है। 10 मैचों में उन्होंने 303रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।
  • वानिंदु हसरंगा : वर्ल्ड कप में श्रीलंका की कप्तानी हसरंगा ही कर रहे हैं। वानिंदु पिछले एक साल में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं।

वेदर रिपोर्ट
डलास में शनिवार को काफी धूप रहेगी। बारिश की 3% आशंका है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 35 से 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
श्रीलंका: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कमिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और नुवान थुषारा।

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, महेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *