हिसार जिले के हांसी के नजदीकी पुट्ठी मंगलखां गांव के पास 2 जून को रेल गाड़ी की चपेट में आने से करीब 30-35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को इलाज के लिए अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था।
.
एक सप्ताह बीत जाने के बाद आज युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। लेकिन अभी तक भी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। हांसी जीआरपी ने शव को अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखवा दिया है।
2 जून को हुआ था हादसा
जीआरपी चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह ने बताया कि उनको 2 जून को दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि पुट्ठी मंगलखां गांव के पास ट्रेन की चपेट में कोई अज्ञात व्यक्ति आ गया था। वह बेसुध हालात में रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के जरिए घायल को हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर आए थे। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया था।
अभी तक नहीं हुई पहचान
चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह ने बताया कि अभी तक भी युवक की पहचान नहीं हुई है। इसलिए उन्होंने मृतक युवक के शव को 72 घंटे के लिए अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया है। अगर कोई इसको पहचानता है तो वह हांसी रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी चौकी में सूचना दें। फिलहाल जीआरपी ने आस पास के सभी थानों में इस व्यक्ति के पहचान की सूचना दे दी है।