पीएसईबी ने कंपार्टमेंट की परीक्षाओं की डेटशीट घोषित की।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की तरफ से कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं जुलाई माह में करवाई जाएंगी। परीक्षा चार जुलाई से शुरू होगी। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी पंजाब स्कूली शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है
.
ऐसे आयोजित की जाएगी परीक्षाएं
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, 5वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होकर 11 जुलाई तक चलेगी। 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 16 जुलाई के बीच में होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से 16 जुलाई व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 19 जुलाई के मध्य में होगी।
परीक्षाओं का टाइम भी किया तय
बोर्ड की तरफ से फैसला लिया गया है कक्षा 5वीं की परीक्षाएं सुबह दस बजे से शुरू होगी। जबकि 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 11 बजे शुरू होगी। परीक्षाओं संबंधी अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर लॉगिन करना होगा।