स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

IPL 2024 के 48वें मैच में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मैच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को केएल राहुल को लिया जा सकता है।
- ईशान किशन शानदार बल्लेबाज है। इस सीजन एक अर्धशतक जमा चुके हैं।
- केएल राहुल लखनऊ के टॉप स्कोरर हैं। इस सीजन 3 हाफ सेंचुरी उनके नाम है। लखनऊ में बड़ी पारी खेल सकते हैं।
बैटर्स
बैटर्स में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और निकोलस पूरन को ले सकते हैं।
- रोहित शर्मा फॉर्म में हैं, स्पिन को अच्छा खेलते हैं। लखनऊ के मैदान पर बड़ी पारी खेल सकते हैं।
- तिलक वर्मा MI के टॉप स्कोरर हैं। इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के लिए बड़ी पारियां खेली है। अब तक तीन अर्धशतक जमा चुके हैं।
- निकोलस पूरन बड़ी पारी खेलने में सक्षम है। टीम के लिए डेथ ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी की है। इस सीजन 58.20 के एवरेज से बल्लेबाजी की है। टीम में 40 से 45 रन का योगदान दे सकते हैं।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोयनिस को ले सकते हैं।
- हार्दिक पंड्या शानदार ऑलराउंडर है। इस सीजन में कुल 197 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट भी लिए हैं।
- क्रुणाल पंड्या बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हैं। इस सीजन 5 विकेट लेने के साथ 73 रन बनाए हैं।
- मार्कस स्टोयनिस इस सीजन एक शतक जमा चुके हैं। अब तक 9 मैचों में कुल 254 रन बनाए हैं।

बॉलर्स
बॉलर्स में यश ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कूट्जी को ले सकते हैं।
- यथ ठाकुर LSG के टॉप विकेट टेकर हैं। इस सीजन 8 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं।
- जेराल्ड कूट्जी शानदार बॉलर है। इस सीजन कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं।
- जसप्रीत बुमराह MI के टॉप विकेट टेकर हैं। इस सीजन 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें एक 5-विकेट हॉल भी शामिल हैं।

कप्तान किसे चुने
केएल राहुल को कप्तान बना सकते हैं। वहीं, तिलक वर्मा या रोहित शर्मा को उपकप्तान चुन सकते हैं।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।