T20 World Cup England Vs Scotland LIVE Score Updates | वर्ल्ड कप में ब्रिटेन के दो देशों के बीच टक्कर: इंग्लैंड का मुकाबला स्कॉटलैंड से, पहली बार टी-20 में होंगे आमने-सामने

स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्कॉटलैंड का क्रिकेट में इतिहास बहुत पुराना है। वहां पहला दर्ज क्रिकेट मैच साल 1785 में एलोआ में हुआ था। स्कॉटलैंड की नेशनल टीम ने अपना पहला मैच 1865 में इंग्लिश काउंटी सरे के खिलाफ खेला, जिसे स्कॉटलैंड ने 172 रनों से जीत लिया। समय के साथ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में वेल्स और स्कॉटलैंड भी शामिल हो गए। स्कॉटलैंड से इतिहास में निकले कई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जगह बनाई।

1992 में, स्कॉटलैंड ने टेस्ट और काउंटी क्रिकेट बोर्ड (TCCB) और इंग्लैंड के साथ अपने संबंधों को तोड़ दिया, और 1994 में ICC की एसोसिएट सदस्यता प्राप्त की। उन्होंने 1997 में पहली बार ICC ट्रॉफी में भाग लिया, तीसरे स्थान पर रहे और 1999 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया, जहां उन्होंने अपना पहला वनडे खेला।

आज दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला होने जा रहा है।

मैच डिटेल्स
इंग्लैंड Vs स्कॉटलैंड
4 जून, केंसिग्टन ओवल, बारबाडोस
टॉस: 7:30 PM, मैच स्टार्ट : 8:00 PM

इंग्लैंड- स्कॉटलैंड के बीच 5 वनडे हुए
इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच कुल 5 मुकाबले हुए है। सभी वनडे हुए, इनमें से कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला गया। साल 2018 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मात्र एक वनडे खेलने के लिए स्कॉटलैंड जाने का फैसला किया। 10 जून 2018 को एडिनबर्ग में यह मुकाबला खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 5 विकेट पर 371 रन बनाए। इसमें कैलम मैक्लोड के बल्ले से नाबाद 140 रन की शतकीय पारी निकली। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। जॉनी बेयरस्टो ने 105 रन की पारी खेली। हालांकि, टीम लगातार विकेट खोते ही चली गई और टीम 365 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड को 6 रन से हार मिली। स्कॉटलैंड ने पहली बार इंग्लैंड को हराया। यह इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच आखिरी मुकाबला था।

स्कॉटलैंड के बॉलर मार्क वॉट ने 3 विकेट लिए। वहीं, रिची बैरिंगटन ने 2विकेट अपने नाम किए। बैरिंगटन आज स्कॉटलैंड टीम के कप्तान है।

दोनों के बीच 5 वनडे खेले गए, जिसमें से इंग्लैंड ने तीन मुकाबले जीते।

मैच की अहमियत – स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच पर ध्यान देते हुए, इंग्लैंड के पास केंसिंग्टन ओवल में खेलने की सुनहरी यादें हैं क्योंकि यह वही जगह है जहां टीम ने 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था, जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया था।

उस जीत के बाद से पिछले 14 सालों में, इंग्लैंड वाइट बॉल क्रिकेट में एक वनडे और एक टी-20 वर्ल्ड कप जीता। दूसरी ओर लगातार तीसरे टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रहे स्कॉटलैंड का अपने पसंदीदा ओपनेंट्स से कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन यूरोपियन क्वालिफायर में आसानी से जीत हासिल करने के बाद वे फिर भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

स्कॉटलैंड ने क्वालिफायर में अपने सभी 6 मैच जीते और स्टैंडिंग में टॉप पोजिशन हासिल की, जिससे उन्हें मार्की टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज और USA का टिकट मिल गया।

टॉस का रोल- बारबाडोस की पिच धीमी है, इसलिए बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है। नई गेंद से खेलने वाले तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिलने की संभावना है।

स्टार्स पर नजरें…

  • जोस बटलर- पिछले एक साल में इंग्लैंड ने किले 10 मैच खेले हैं, इसमें 337 रन बनाए हैं। इस साल IPL में शानदार प्रदर्शन किया है।
  • आदिल रशीद- पिछले 11 मैचों में उन्होंने कुल 15 विकेट लिए हैं। 7.21 की इकोनॉमी से किफायती गेंदबाजी की है। बारबाडोस में स्पिन को मदद मिलेगी।
  • रिची बैरिंगटन- स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बैरिंगटन पिछले 12 महीनों में 11 मैच खेले और 308 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है।
  • ब्रैड करी- 25 साल के स्कॉटिश यंग बॉलर ने इम्प्रेस किया है। अब तक खले 11 टी-20 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। वहीं, 4.94 की शानदार इकोनॉमी से किफायती गेंदबाजी की है।

वेदर रिपोर्ट – बारिश की 50 फीसदी संभावना
सुबह के समय मौसम में बादल छाए रहेंगे और पूरे दिन बारिश होने की 50 फीसदी से ज्यादा संभावना है। पूरे दिन उमस रहेगी और बारिश के कारण मौसम में खलल पड़ने की संभावना है।

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, माइकल जोन्स, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, क्रिस ग्रीव्स, क्रिस्टोफर सोल, सफ्यान शरीफ और ब्रैडली करी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *