Pickup and truck collide at a blind turn, 25 injured, 9 serious | रतनपुर मरहीमाता जाते समय हुआ हादसा: अंधे मोड़ पर पिकअप और ट्रक की टक्कर, 25 घायल, 9 गंभीर – Ratanpur News


रतनपुर-बेलगहना मार्ग पर अंधे मोड़ पर ट्रक की टक्कर से माल वाहन पिकअप में सवार 25 लोग घायल हो गए। इनमें 9 महिलाएं और 3 बच्चे सहित कुल 31 लोग सवार थे। घायलों में 9 की हालत गंभीर है। उन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र में रविवा

.

रानी बछाली मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक से पिकअप की टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से 9 को बिलासपुर रेफर किया गया है। घायल चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम कया के रहने वाले हैं। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों का सिम्स में इलाज चल रहा है।

एसडीओपी नुपुर उपाध्याय के अनुसार 16 को सामान्य चोट आई थी। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई।

9 साल की बच्ची की हालत गंभीर
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों में 9 साल की दीपिका भी शामिल है। वहीं, घायलों में मोहित 24 साल, शिवानी 23 साल, रोहित 35 साल, आदित्य 15 साल, देवेंद्र 15 साल, सतरूपा 45 साल, नेहा 45 साल और अन्य लोग शामिल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *