भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर
.
श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र को मंगलवार दोपहर तक नया सांसद मिल जाएगा। राजकीय महाविद्यालय परिसर में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 139 टेबल लगाए गए हैं। इन पर 14 लाख 14 हजार 132 मतों की गणना होगी। पहला रुझान सुबह 9:15 बजे तक आने की उम्मीद है। सबसे ज्यादा समय पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में लगेगा। यहां सबसे ज्यादा 21 राउंड में मतगणना पूरी होगी।
इसी के साथ लोकसभा क्षेत्र के 9 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी हो जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम के मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। डाक मतपत्रों व ईटीपीबीएस की मतगणना के लिए 27 टेबल लगाए गए हैं। वहीं, 8 टेबलों पर ईटीपीबीएस के लिफाफों की स्कैनिंग की जाएगी।