Chhattisgarh Durg Shivnath river youth body found | दुर्ग के शिवनाथ नदी में मिली युवक की लाश: शरीर पर चोट के निशान, दोस्तों के साथ रात में घूमने गया था – durg-bhilai News

दुर्ग जिले में दोस्तों के साथ घूमने निकले एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। शनिवार की रात घर से निकला और रविवार को शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट पर शव बरामद हुआ है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के ल

.

जानकारी के मुताबिक, शव की पहचान के लिए पुलिस ने वॉट्सऐप ग्रुप पर उसका फोटो भेजकर शिनाख्त करवाया। देर शाम उसकी पहचान छावनी थाना के कैंप क्षेत्र निवासी दिनेश शाह (45) के रूप में हुई। फोटो देखकर पहुंचे परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की।

दोस्तों के साथ गया, देर रात नहीं लौटा

शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दिनेश शनिवार की रात को अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वो देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिवार वाले भी उसकी खोजबीन में निकले थे। तभी उन्हें शिवनाथ नदी में उसकी लाश मिलने की जानकारी मिली।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

परिजनों से विस्तृत पूछताछ नहीं हो पाई है। उनसे पूछताछ के बाद ही आगे की बात स्पष्ट हो सकेगी। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *