A young man drowned in a dam in Ratlam | रतलाम में डैम में युवक डूबा: गोताखोर के साथ SDERF और पुलिस पहुंची, अंधेरा होने के कारण नहीं तलाश पाई – Ratlam News

रतलाम जिले के पालसोड़ी गांव की जामण नदी पर बने डैम में रविवार शाम युवक डूब गया। रात 11 बजे तक युवक की तलाश की। रात होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया। सोमवार सुबह फिर से तलाश की जाएगी।

.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़।

जानकारी के अनुसार समीर नाम का युवक रतलाम के हाट की चौकी का रहने वाला है। वह अपने 6 दोस्तों के साथ डैम पर घूमने गया था। इस दौरान वह पानी में नहाने उतरा। वहां पर डूब गया। सूचना पर परिजन व पुलिस भी पहुंची। अपने स्तर पर प्रयास किए। युवक नहीं मिला। रात में घटनास्थल पर SDERF और पुलिस की टीम कोशिश की।

अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी। इस कारण रेस्क्यू बंद कर सोमवार सुबह से तलाश शुरू की जाएगी। युवक के पानी में डूबने की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण समेत शहर से युवक के परिजन व अन्य बड़ी संख्या में पहुंच गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *