शिमला के रिज पर शाम के वक्त सैर करते टूरिस्ट।
हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में आज हल्का हिमपात और मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी के आसार है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में मौसम खराब रहेगा। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज सुबह 10 बजे तक मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना और सोलन के निचले इलाकों में कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुबह-शाम कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे गिर सकती है।
खासकर मंडी की बल्ह घाटी, सुंदरनगर व ब्यास नदी किनारे और बिलासपुर के भाखड़ा बांध के आसपास घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

कुकुमसैरी का तापमान माइनस 5.9 डिग्री तक लुढ़का
प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में शीतलहर और निचले इलाकों में कोहरा छाने से सुबह-शाम व रात को कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इससे 25 शहरों का रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे गिर गया है। लाहौल स्पीति के कुकुमसैरी और ताबो का तापमान माइनस में चल रहा है। कुकुमसैरी का माइनस 5.9 डिग्री और ताबो का माइनस 2.7 डिग्री चल रहा है।
कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे
कोहरे के कारण प्रदेश के मैदानी इलाके शिमला से ठंडे हो गए है। शिमला का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, जबकि मंडी के सुंदरनगर का 3.1 डिग्री, भुंतर का 3.6, कल्पा का 0.4, धर्मशाला का 7.8, ऊना का 5.6, पालमपुर का 5.5, सोलन का 3.2, मनाली का 3.7, कांगड़ा का 6.6, मंडी का 4.1, बिलासपुर का 7.6, हमीरपुर का 4.0, बरठी का 6.2 डिग्री और देहरा गोपीपुर का 7.0 रिकॉर्ड किया गया।
