No complaints about not looking beautiful and hair falling | सुंदर न दिखने और बाल गिरने से कोई शिकायत नहीं: कैंसर ट्रीटमेंट पर दीपिका बोलीं- बस बेटे रुहान के लिए ठीक होकर वापस आना चाहती हूं

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दीपिका कक्कड़ पिछले कुछ महीनों से स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। इसी साल जून में, उनकी ट्यूमर हटाने की सर्जरी हुई थी। दीपिका ने एक टॉक शो में खुलासा किया है कि जिस दिन उन्हें कैंसर के बारे में पता चला, उस दिन वह अपने बेटे रुहान के सामने रो पड़ी थीं।

साथ ही, अब उन्हें अच्छा न दिखना या वजन बढ़ना जैसी बातें परेशान नहीं करतीं, क्योंकि अब उनका एकमात्र ध्यान अपने बेटे की खातिर खुद को ठीक करने पर है।

दरअसल, दीपिका पति शोएब इब्राहिम के साथ टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के टॉक शो में पहुंची थीं। यहां पर उन्होंने चल रहे ट्रीटमेंट, शोएब के साथ अपने रिश्ते, बेटे रुहान को लेकर भी बातें की।

रश्मि के दिल से दिल तक के एक एपिसोड में कैंसर डायग्नोसिस पर दीपिका ने कहा- ‘यह पहली बार था जब मैं कार में बैठी थी और मुझे रुहान (उनके बेटे) को अपनी मां को देना पड़ा क्योंकि वह बहुत रो रहा था क्योंकि मैं उसे फीड नहीं कर सकती थी। और मैं बस टूट गई।

उस पल, मेरे दिल से एक दुआ निकली कि अगर ये कैंसर है, तो मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं बस ठीक होना चाहती हूं। मुझे पता था कि वे मुझे ठीक कर देंगे। और फिर हम दोनों वहीं टूट गए।’

दीपिका आगे कहती हैं- ‘ये शब्द ही किसी के लिए भी बहुत डरावना है। मतलब, अगर किसी को बताया जाए कि उसे कैंसर है, तो उसके अंदर कुछ टूट सा जाता है। तो इसलिए शोएब और मैं उस लॉबी में खूब रोए। हम दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर वहीं रोए। लेकिन उसके बाद, हम दोनों ने तय किया कि अब हम नहीं रोएंगे।’

दीपिका कहती हैं- ‘हम दोनों को ये ठीक लगा। सच कहूं तो, मुझे कोई गिला-शिकवा नहीं है कि मैं अच्छी नहीं दिखूंगी, वजन बढ़ जाएगा या बाल गिर जाएंगे। इन सबके दौरान, मैंने हमेशा उनसे कहा कि मैं बस ठीक होकर वापस आना चाहती हूं और रुहान के लिए यहां रहना चाहती हूं।’

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *