विशाखापट्टनम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। विशाखापट्टनम में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 270 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर 40वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जमाया, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाए।
शनिवार रोहित शर्मा के नाम रहा। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे किए और साथ ही भारत में खेलते हुए 5 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए। उधर, विराट कोहली ने इस सीरीज में 12 छक्के लगाकर एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया।
पढ़िए IND Vs SA तीसरे वनडे के टॉप रिकॉर्ड्स…
1. रोहित के 20 हजार इंटरनेशनल रन
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ इस उपलब्धि को हासिल कर पाए थे।

2. रोहित के घर में 5 हजार वनडे रन पूरे
रोहित शर्मा ने भारत में खेलते हुए अपने 5000 वनडे रन पूरे कर लिए। इस माइलस्टोन के साथ वे घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब टॉप-5 में शामिल हो गए हैं।

3. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 64 सिक्स लगाए
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 64 छक्के जड़े हैं और इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है। अब दोनों के नाम इस मामले में सबसे ज्यादा छक्के दर्ज हो चुके हैं।

4. रोहित शर्मा ने गेल को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने सिर्फ 190 इनिंग्स में 79 बार 50+ स्कोर बनाया है, जबकि गेल ने 274 इनिंग्स में 78 बार यह उपलब्धि हासिल की थी। इस सूची में सबसे ऊपर भारत के ही सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 120 बार 50+ स्कोर दर्ज हैं।

5. कोहली के नाम सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
विराट कोहली क्रिकेट की इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। कोहली के नाम 20 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी हो गई हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम 19 ट्रॉफियां है।
इस रिकॉर्ड में ICC के टूर्नामेंट्स को शामिल नहीं किया गया है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के ओवरऑल रिकॉर्ड में विराट कोहली पहले ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ चुके हैं। उनके नाम 22 ट्रॉफियां हैं, जबकि सचिन के नाम 20 ट्रॉफियां हैं।

5. कोहली के एक सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स
विराट कोहली ने एक सीरीज में सबसे ज्यादा 12 सिक्स लगाकर रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले 2023 वर्ल्ड कप और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 9-9 सिक्स लगाए थे। लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3-मैच की सीरीज में कोहली ने 12 सिक्स लगाए। यह भारत की ओर से किसी सीरीज में अब तक का तीसरा सबसे बड़ा सिक्स-स्कोर है। केवल शुभमन गिल (14 vs न्यूजीलैंड 2023) और रोहित शर्मा (13 vs श्रीलंका 2017) ही उनसे ऊपर हैं।

6. यशस्वी तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने वाले छठे भारतीय
यशस्वी जायसवाल तीनों फॉर्मेट (टेस्ट+वनडे+टी-20) में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बने। इस एलीट सूची में सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल के नाम शामिल हैं।

7. बावुमा के 2 हजार वनडे रन, SA के सबसे उम्रदराज बैटर
टेम्बा बावुमा ने 53 इनिंग्स में 2000 वनडे रन पूरे किए। दिलचस्प बात यह है कि 35 साल 203 दिन की उम्र में बवुमा 2000 वनडे रन पूरे करने वाले साउथ अफ्रीका के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड रासी वान डर डसेन (34 साल 247 दिन) के नाम था।

8. कोहली से आगे निकले डी कॉक
क्विंटन डी कॉक ने वनडे में फिफ्टी को शतक में बदलने के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। 100 इनिंग्स से ज्यादा खेलने वाले बल्लेबाजों में डी कॉक का कन्वर्जन रेट 41.81% है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। विराट कोहली 41.40% के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि हाशिम अमला (40.91%), डेविड वॉर्नर (40%) और शाई होप (38.78%) उनके बाद आते हैं।

9. डी कॉक संगकारा के क्लब में शामिल
क्विंटन डी कॉक ने वनडे में बतौर विकेटकीपर 23 शतक लगा दिए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली। उनके पीछे शाई होप (19), एडम गिलक्रिस्ट (16), जोस बटलर (11) और एबी डिविलियर्स व एमएस धोनी (10-10) जैसे बड़े नाम आते हैं।

10. डी कॉक ने भारत के खिलाफ 7वां वनडे शतक लगाया
क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ 7वां शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 23 इनिंग्स में इतने शतक जड़कर सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली है, जिन्होंने भारत के खिलाफ इतने शतक लगाने में 85 इनिंग्स ली थीं। डिविलियर्स, पोंटिंग और संगकारा जैसे महान बल्लेबाज भी डी कॉक से एक कदम पीछे हैं।

11. डी कॉक ने सचिन की बराबरी की
क्विंटन डी कॉक भारत में 7 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने किसी भी विदेश में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, एबी डिविलियर्स और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के क्लब में जगह बना ली है।

12. डी कॉक के बतौर विकेटकीपर किसी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
डी कॉक ने बतौर विकेटकीपर किसी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और श्रीलंका कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज भी डी कॉक से पीछे हैं। गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 6, जबकि संगाकारा ने भारत के सामने 6 सेंचुरी लगाई हैं।

13. कुलदीप ने 11वीं बार वनडे में 4 विकेट लिए
कुलदीप यादव ने 11वीं बार वनडे में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे आगे सिर्फ मोहम्मद शमी और अजीत अगरकर हैं। कुलदीप अब अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं।
अफ्रीका के खिलाफ कुलदीप ने अब तक 16 मैचों में 36 विकेट लिए हैं। सबसे खास बात यह है कि कुलदीप के नाम अफ्रीका के खिलाफ पांच बार 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है।
उन्होंने इस मामले में जहीर खान (जिम्बाब्वे के खिलाफ 4) और मोहम्मद शमी (वेस्टइंडीज के खिलाफ 4) को पीछे छोड़ दिया है।

