Sirsa Radiologist Wife Committed Suicide Home Deceased Ritu Bhadra Market Street | सिरसा में रेडियोलॉजिस्ट की पत्नी ने किया सुसाइड: ​​​​​​​14 साल पहले की थी लव-मैरिज, रोहतक की रहने वाली, पति का डायग्नोस्टिक सेंटर – Sirsa News


सिरसा में डायग्नोस्टिक सेंटर, जिसे वह संभालती थी

सिरसा में रेडियोलॉजिस्ट की पत्नी ने सुसाइड कर लिया। मृतका ने डॉक्टर के साथ करीब 14 साल पहले लव मैरिज की थी और वह रोहतक की रहने वाली थी। वह खुद की पति का डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर को संभालती थी। सूचना पर पुलिस पहुंची है। मृतका रितू का शव कमरे में

.

जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार देर शाम की है। मृतका रितू सिरसा के भादरा बाजार वार्ड नंबर 17 में पति के साथ घर में रहती थी। उनका सांखो वाली गली में डायग्नोस्टिक सेंटर है, जिसके उसका रेडियोलॉजिस्ट पति मोहित महिपाल चलाता है। रितू भी अपने पति की गैरमाजूदगी में सेंटर को ओवरऑल संभालती थी।

सूत्रों की मानें तो रितू शनिवार शाम को वह अपने घर पर थी और उसका पति भी घर पर नहीं था। जब शाम को उसकी सास मकान के दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंची तो उसका शव पंखे से चुन्नी के फंदे से लटका मिला। बताया यह भी जा रहा है कि रितू के पांव जमीन से छू रहे थे। इसलिए पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसे संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया है और रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *