Fake cigarettes worth lakhs of rupees seized in Surguja, FIR registered | सरगुजा में लाखों रुपये की नकली सिगरेट जब्त, FIR दर्ज: ITC कंपनी के अधिकारियों व पुलिस टीम ने मारा छापा,संभाग में खपाया जा रहा नकली सिगरेट – Ambikapur (Surguja) News


ITC कंपनी के अधिकारियों ने अंबिकापुर में बड़े पैमाने पर नकली सिगरेट की बिक्री के मामले में एक व्यवसायी के गोदाम एवं निवास पर छापा मारा और लाखों रुपए कीमत का नकली सिगरेट बरामद किया है। ये नकली सिगरेट शहर, जिले सहित संभाग के दुकानों में भेजे जा रहे थे।

.

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर सहित सरगुजा संभाग में आईटीसी कंपनी के ब्रांडेड ट्रेडमार्क वाले नकली सिगरेट बेचने की शिकायत पर कंपनी के अधिकारी सदानंद मिश्रा यहां पहुंचे थे। नकली सिगरेट एक बड़े व्यवसायी द्वारा गोदाम में भंडारित करने की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।

गोदाम में मिला लाखों रुपए का नकली सिगरेट पुलिस की मदद से आईटीसी की टीम ने राममंदिर रोड निवासी व्यवसायी कपिल मित्तल के निवास एवं अग्रसेन रोड स्थित गोदाम मंे छापा मारा। गोदाम में आईटीसी लिमिटेड के ब्रांड गोल्ड फ्लैक, फ्लैक, फ्लैक लिबर्टी, गोल्ड फ्लैक इंडी मिंट सहित अन्य ब्रांड के नकली सिगरेट भंडारित मिले।

गोदाम के अंदर बड़े-बड़े बाक्स में नकली सिगरेट रखे हुए थेे। इसे व्यवसायियों को भेजा जाता है। वहां से सिगरेट पान ठेलों व दुकानों के माध्यम से खपाया जा रहा था। पुलिस ने लाखों रुपये का अवैध नकली सिगरेट जब्त कर लिया है।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध आईटीसी लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि सदानंद मिश्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले में कपिल मित्तल के खिलाफ धारा 318 (4), 349, कॉपी राइट एक्ट संशोधित 1957 की धारा 67, ट्रेड मार्क अधिनियम 1944 की धारा 104 के तहत अपराध दर्ज किया है।

रामानुजगंज में भी पकड़ा गया था नकली सिगरेट रामानुजगंज में आईटीसी लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि ऋषु मिश्रा की टीम ने रामानुजगंज बस स्टैंड स्थित जायसवाल पान भंडार (संचालक राज जायसवाल) में बड़े पैमाने पर नकली और ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने वाली सिगरेट बेचने का खुलासा किया था। उन्होंने स्वयं दुकान से कई सिगरेट पैकेट खरीदकर उनकी जांच की।

जांच में “गोल्ड स्टेप” और “GTPL विमल” ब्रांड की सिगरेट मिलीं। इसके अलावा, नकली गोल्ड फ्लैक पैकेट भी मिले, जिनकी प्रिंट क्वालिटी बेहद खराब थी। मामले में रामानुजगंज में भी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। सरगुजा संभाग में छापों से बड़े पैमाने पर नकली सिगरेट खपाने का खुलासा हुआ है। आईटीसी कंपनी के सदानंद मिश्रा ने बताया कि ये नकली सिगरेट अत्यंत हानिकारक हैं एवं इससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरनाक असर हो सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *