मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इस साल सोना ₹52,430 और चांदी ₹92,193 महंगी हुई
सोने-चांदी के दाम में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 28 नवंबर को सोना 1,26,591 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 5 दिसंबर तक 2001 रुपए बढ़कर 1,28,592 रुपए पर पहुंच गया है। 17 अक्टूबर को सोना 1,30,874 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, यह उसकी सबसे महंगी कीमत है।
इस हफ्ते चांदी में भी बड़ी बढ़त रही। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (28 नवंबर) 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,64,359 रुपए थी, जो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 5 दिसंबर तक 13,851 रुपए बढ़कर 1,78,210 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले शुक्रवार, 5 दिसंबर को चांदी 1,78,210 पर पहुंच गई थी, जो इसकी सबसे ऊंची कीमत है।

इस साल सोना ₹52,430 और चांदी ₹92,193 महंगी हुई
- इस साल अब तक सोने की कीमत 52,430 रुपए (69%) बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,28,592 रुपए हो गया है।
- चांदी का भाव भी इस दौरान 92,193 रुपए (107%) बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,78,210 रुपए प्रति किलो हो गई है।
3 बड़े कारण, जिससे सोने में तेजी
1. केंद्रीय बैंकों की खरीदारी: दुनियाभर के बड़े बैंक डॉलर पर निर्भरता कम करना चाहते हैं। इसलिए वे अपने खजाने में सोने का हिस्सा लगातार बढ़ाते जा रहे हैं।
असर: जब बड़े बैंक लगातार खरीदते हैं तो बाजार में सोने की मांग बनी रहती है और कीमत ऊपर जाती है।
2. क्रिप्टो से सोने की ओर रुख: क्रिप्टो में उतार-चढ़ाव और सख्त नियमों के डर से निवेशक पैसा सोने में लगा रहे हैं। पिछले कुछ समय के दौरान भारत में शेयर बाजार से कम रिटर्न ने भी सोने को आकर्षक बना दिया। इसके अलावा शादियों का सीजन शुरू होने से भी सोने की डिमांड बढ़ गई है।
असर: सोने की मांग में तेजी और गोल्ड ETF में बढ़ते निवेश से कीमतें चढ़ जाती हैं।
3. लॉन्ग-टर्म एसेट: सोना कभी भी पूरी तरह बेकार नहीं होता। यह नष्ट नहीं होता, सीमित मात्रा में है और महंगाई के समय अपनी कीमत बचा लेता है।
असर: लंबे समय में सोना रखना ज्यादातर फायदेमंद है।
आपके शहर में सोना-चांदी किस भाव में मिल रहा है, ये भी देख लीजिए…

सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान
- सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।
- कीमत क्रॉस चेक करें: सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।


