After the murder of Indrajit Singh Parry in Chandigarh, a gang war has intensified between Lawrence Bishnoi and Goldy Brar. Viral voice notes reveal open threats, rivalry, and shocking details of the killing. | चंडीगढ़ हत्याकांड, गोल्डी बराड़ की लॉरेंस को धमकी: बोला- पैरी का मर्डर करवा तूने अपनी मौत के कागज साइन किए, इसकी कठपुतलियां बकवास कर रहीं – Chandigarh News

गोल्डी बराड़ ने लारेंस बिश्नोई को धमकाया, वॉइस नोट वायरल।

चंडीगढ़ में गैंगवार में मारे गए इंदरप्रीत सिंह पैरी की हत्या के बाद कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है। गोल्डी बराड़ का एक वॉइस नोट वायरल हुआ है, जिसमें वो लॉरेंस को गलतफहमी का शिकार बता रहा है।

.

गोल्डी बराड़ की तरफ से छह मिनट के वॉइस नोट में दुबई में मारे गए सीपे का जिक्र है। इसमें वो कहता है कि जिस विक्की टहले को धमका जा रहा है, उसका कोई लेना देना नहीं है। लॉरेंस केवल गलतफहमी का शिकार है।

गोल्डी ने कहा कि पैरी की हत्या कर लॉरेंस ने अपनी मौत के कागजों पर साइन कर लिए हैं, कुदरत गद्दारी की सजा जरूर देगी।

इससे पहले लॉरेंस के लिए काम करने वाले हैरी बॉक्सर के धमकी भरे वॉइस नोट के बाद लॉरेंस की पैरी के साथ आखिरी कॉल रिकार्डिंग सामने आई थी। कॉल रिकॉर्डिंग में लॉरेंस ने इंदरप्रीत पैरी को बातों-बातों में धमकी दी थी।

चंडीगढ़ में पैरी की हत्या से पहले लॉरेंस ने कॉल कर धमकी दी थी, जो वायरल हो रही है।

चंडीगढ़ में पैरी की हत्या से पहले लॉरेंस ने कॉल कर धमकी दी थी, जो वायरल हो रही है।

गोल्डी बराड़ के वॉइस नोट में क्या कहा गया…

  • गोल्डी बोला- बातें क्लियर करनी हैः सत श्री अकाल जी, मैं गोल्डी बराड़, जो पैरी वाला मामला चल रहा है उसमें कुछ बातें क्लियर करनी चाहता हूं। लॉरेंस ने पैरी से जो कॉल की, उसकी रिकॉर्डिंग पैरी ने ही की और उसने विक्की टहले को इसलिए भेजी थी ताकि यह जो दो तीन मिनट बात हो रही है वह विक्की टहले के बारे में ही हो रही थी।
  • पैरी ने लॉरेंस की बात रिकॉर्ड कीः लॉरेंस ने विक्की टहले के लिए यह मैसेज पास किया है। क्योंकि वह पैरी को मैसेज कर रहा था, कि विक्की टेहले के साथ बात करनी है। फोन उठाते ही पैरी ने रिकार्डिंग लगा ली थी, ताकि मैं इसे विक्की टहले को फार्वर्ड कर दूंगा।
  • सीपे को मारने में विक्की का हाथ नहींः गोल्डी ने आगे कहा कि लॉरेंस विक्की टहले को मार देंगे, सीपे की मौत का बदला लेने की बात कह रहा था। लॉरेंस के मन में गलतफहमी है कि सीपे के मामले में विक्की टहले की इन्वॉल्वमेंट है, मगर सीपे वाले मामले में विक्की टहले का कुछ लेन देन नहीं है।
  • विक्की को पता था सीपा कहां रहताः लॉरेंस को यह बात इसलिए लगती है, क्योंकि सीपा जब इंडिया से भागकर दुबई गया था तो वह मनी के पास रह रहा था, जो कनाड़ा से दुबई रह रहा है। मनी और विक्की टेहला भाई आपस में कॉलेज के दोस्त हैं, जब दोनों में बात होती थी दो तीन माह पहले तो मनी ने विक्की टेहले को बताया था कि इंडिया से आया सीपा उसके घर रह रहा है।
  • सीपा पुलिस का मुखबीर थाः गोल्डी ने कहा- विक्की टेहले ने मनी को अवेयर किया था कि सीपा कोई अच्छा आदमी नहीं है, वह पुलिस का मुखबीर टाइप बंदा है। हमने जेल में इसे देखा है। किस किरदार के आदमी हैं, वह तेरे घर के रहकर तेरी जानकारी पुलिस को देंगे और तुझे परेशान करेंगे।
गोल्डी बराड़ ने वॉइस कॉल से लॉरेंस को धमकी दी और उसे गलतफहमी का शिकार बताया।

गोल्डी बराड़ ने वॉइस कॉल से लॉरेंस को धमकी दी और उसे गलतफहमी का शिकार बताया।

  • हम किसी को नाजायज नहीं मारतेः मनी ने यह बात सीपे से की होगी और सीपे ने यही बात आगे लॉरेंस से कर दी होगी। अब जब सीपा मर गया तो लॉरेंस को लग रहा है कि विक्की टेहले ने उसकी जानकारी देकर सीपे की हत्या करवाई है। मैने भी मनी को फोन किया था कि तू इन सीपे के साथ घूम रहा है, हमारा तेरे साथ कोई रौला नहीं है, हम किसी को नजायज नहीं मारना चाहते, तू इससे अलग रह, सीपे को मारना ही है।
  • जब कारण होता तभी किसी को मारतेः गोल्डी ने आगे कहा- हमने कभी बंदे को बिना वजह नहीं मारा है, हमारी लॉरेंस से भी इन्हीं बातों को लेकर दूरियां बढ़ी थीं, क्योंकि यह ताकत के नशे में सब भूल गया है, वह अपना सिस्टम सेट करना चाहता है, उसके लिए भले इसे किसी को भी मारना पड़े, भले कोई शरीफ हो या फिर समाज सेवी उसे मारना है, बस इसका यही मतलब रह गया है कि नाम बनाना है। हमने वह चीजें नहीं की हैं। हमने वही बंदे मारे हैं, जिन्हें मारने के हमारे पास कारण थे।
  • सीपे को मारने से पहले बताया थाः धर्म भी यही बात कहता है कि जो बंदा तुम्हें मारना चाहता है उसे मारना गलत नहीं , जितने लोगों के काम हमारे हाथों हुए हैं, वह हमें नुकसान पहुंचाना चाहते थे। हमने उन्हें पहले पहुंचा दिया। दोस्त आपस में लड़ पड़ते हैं और दुश्मन भी बन जाते हैं। मर्द बंदे का फर्ज होता है कि वह दुश्मन को बता दें कि हमने तेरा नुकसान करना है, अगर तू कर सकता है तो कर ले। सीपे को भी पहले बता दिया था।
  • मैं लॉरेंस की तरह नहींः गोल्डी ने कहा कि वो लॉरेंस की तरह नहीं, जो पहले मीठी मीठी बातें करके घर परिवार की बंदा बुला ले। मगर मैने यह काम नहीं करना। क्योंकि वैरी वैरी को मारते ही हैं, मगर दोस्त बनकर किसी को मारना सही नहीं, कुदरत फैसला करेगी तेरा, तुझे भी पता है कि तूने मौत पर साइन कर ले हैं। जो तुमने यह गदारी की हे, यहां मरजी भाग ले।
  • कठपुतलियां बकवास कर रहीः यह जो तेरी कठपुतलियां हमारे बारे में बकवास कर रही हैं न कि तुम यह थे तुम वो थे, भाईयों के लिए किया है हमने भाईचारे में सबकुछ किया है, भाईयों को बड़ा करने के लिए हम नीचे बैठे थे, सोचा था कि भाईचारा बड़ा होगा तो हम भी बड़े हो जाएंगे। हम 17 18 साल के थे जब से दोस्त रहे हैं, अब जिस तरह की बातें कर रहे हो वहां से औकात का पता चलता है।
  • तू छेती डूबेगा, याद रखनाः मैं आज भी कहता हूं कि किसी को नाजायज नहीं मारेंगे, जिसे भी मारेंगे जायज मारेंगे, तुम लोगों की मौत आई है और डरते हुए ही यह गलतियां कर रहे हो। एक कहावत है न कि डूबते समय बंदा जितने ज्यादा हाथ पांव मारता है उतनी जल्दी डूबता है। तू छेती डूबेगा, याद रखना।
  • पैरी को हिंट नहीं हुआः यह ऑडियो तो तीन मिनट की सामने आई है ना कि वह इसमें विक्की के बारे में गर्म मैसेज दे रहा है, पैरी को तो हिंट में नहीं आया कि मेरे साथ भी ऐसा कर सकता है। जबकि पुलिस जांच में आ गया कि जिस तारीख को लारेंस-पैरी से बात कर रहा था, उस दिन भी मारने का प्रयास हुआ था, वह उनके हाथ नहीं आया था, फिर लॉरेंस ने उसे फिर कॉल की, दोनों की बात एक अन्य लड़का करवा रहा था।
  • पैरी को यकीन में ले लिया थाः लॉरेंस ने पैरी से कहा था कि उसने सीधी बात करनी है, तू 10 सेक्टर जा या 26 सेक्टर जा, वहां पर तुझे एक लड़का फोन देने आता है, तू वहां से बात करीं, उसके साथ एक घंटा बातें करता रहा और उसे यकीन में ले लिया।
  • निहत्थे को मार दियाः इसी लिए वह निहत्था वहां चला गया और वहां जो लड़का उसे फोन देने आया, वह उसके साथ ही बैठा पता नहीं इसके साथ बात करवाई हो या न करवाई हो, यह तो रब जानता है, साथ की सीट पर बैठा था और इसके पेट में गोलियां मार दीं और दो गोलियां बाहर निकलकर मारी हैं। यह इतने बड़े बदमाश हैं। उसके साथ बैठकर बातें करके गोलियां मारते हैं।

इंद्रजीत पैरी की हत्या के बाद लगातार धमका रहे गैंगस्टर

इंद्रजीत सिंह पैरी की हत्या सेक्टर 26 में गोलियां मारकर कर दी गई थी। इसके तुरंत बाद फिर हैरी बॉक्सर का वॉइस नोट सामने आया, जिसमें वह गोल्डी बराड़ को धमका रहा है, इसके बाद लॉरेंस की पैरी के साथ कॉल रिकार्डिंग सामने आई थी, जिसमें वह पैरी को धमकाते हुए सुना गया। अब गोल्डी बराड़ की तरफ से वॉइस नोट जारी कर लॉरेंस का धमकियां दे रहा है।

………….

लॉरेंस गैंग से गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा अलग हुए:सलमान के घर फायरिंग, बाबा सिद्दीकी-मूसेवाला की हत्या जैसी वारदातें साथ कर चुके

देश और विदेश में अपना नेटवर्क चलाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस का गैंग दो फाड़ हो गया है। कनाडा से लॉरेंस का गैंग संभाल रहा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ अब रोहित गोदारा को साथ लेकर अलग हो गया है। इन गैंगस्टरों ने साथ मिलकर सलमान खान के घर पर फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला की हत्या, बाबा सिद्दीकी का मर्डर जैसी चर्चित वारदातों को अंजाम दिया था।

लॉरेंस गैंग और पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एक तरफ गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस और उसका भाई अनमोल बिश्नोई हैं। वहीं, दूसरी तरह कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा हैं। पूरी खबर पढ़ें….

चंडीगढ़ हत्याकांड, सुर्खियों में राजस्थान का हैरी बॉक्सर:USA से लॉरेंस गैंग चला रहा गैंगस्टर; बोला- गोल्डी बराड़ से चप्पल साफ करा मौत देंगे

चंडीगढ़ के स्टूडेंट लीडर इंदरप्रीत सिंह पैरी की हत्या को लेकर गैंगस्टर आमने-सामने हैं। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने पैरी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इसके बदले में लॉरेंस के साथी रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने धमकी की वॉयस रिकॉर्डिंग जारी की। जिसमें गोल्डी ने सीधे लॉरेंस को मारने की धमकी दी।

इसके तुरंत बाद लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर की वॉयस रिकॉर्डिंग आ गई। उसने गोल्डी बराड़ को धमकाते हुए कहा कि तुझसे पहले चप्पल साफ कराएंगे, फिर तुझे मौत देंगे। पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *