Amid protests, construction at Bansal Sweets demolished, two shops sealed in Shekhan Bazaar | विरोध के बीच बंसल स्वीट्स में निर्माण तोड़ा, शेखां बाजार में 2 दुकानें सील कीं – Jalandhar News

जालंधर| बंसल स्वीट्स पर निगम ने कार्रवाई की है। दुकान मालिक ने सड़क और पार्किंग एरिया में कब्जा किया था। टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। दुकान मालिक ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने सबको शांत कर दिया। वहीं, शेखां बाजार में तेल वाली गली में

.

अलास्का चौक के पास ओल्ड जवाहर नगर में घर का नॉन-कंपाउंडेबल हिस्सा गिरा दिया। यहां पर नक्शे के विपरीत िनर्माण किया जा रहा था, जो सील कर िदया। वहीं शेखां बाजार में तेल वाली गली में दो दुकानें सील कर दी गईं।

यहां पर अवैध निर्माण की शिकायत निगम में पहुंच रही थी। इसलिए शुक्रवार को िनगम ने दुकानें सील कर दीं। बंसल स्वीट्स में निर्माण तोड़ती जेसीबी और कार्रवाई करती निगम की टीम (दाएं) तेल वाली गली में सील दुकानों के बाहर नोटिस लगाता मुलाजिम।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *