Afghanistan Taliban Public Execution; 13 Year Old Boy | Khost Stadium | अफगानिस्तान- 13 साल के बच्चे से दिलवाई मौत की सजा: भरे स्टेडियम में गोली मारी, दोषी ने बच्चे के 13 परिजन की जान ली थी


काबुल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
AI-जनरेटेड इमेज - Dainik Bhaskar

AI-जनरेटेड इमेज

अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में मंगलवार को एक स्टेडियम में 80 हजार लोगों के सामने एक अपराधी को गोली मार दी गई। अमू न्यूज के मुताबिक गोली चलाने का काम एक 13 साल के लड़ने ने किया।

जिस आदमी को 13 साल के लड़ने मारा गया, उस पर आरोप था कि उसने उस लड़के के परिवार के 13 लोगों की हत्या की थी। इसमें कई बच्चें और महिलाएं भी शामिल थे।

फांसी से पहले तालिबान अधिकारियों ने उस 13 साल के बच्चे से पूछा कि क्या वह आरोपी को माफ करना चाहता है। बच्चे ने इनकार कर दिया। इसके बाद अधिकारी ने बच्चे को बंदूक देकर सामने खड़े शख्स पर गोली चलाने को कहा।

घटना से जुड़ा वीडियो

मरने और मारने वाले दोनों रिश्तेदार थे

तालिबान की सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक मारा गया आदमी मंगाल खान था। उसने अब्दुल रहमान नाम के शख्स की हत्या की थी।

खोस्त पुलिस प्रवक्ता मुस्तगफिर गोरबाज के मुताबिक, मरने और मारने वाले दोनों रिश्तेदार थे। इस मामले में दो और दोषियों को भी मौत की सजा सुनाई गई है, लेकिन उन्हें फांसी इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि पीड़ितों के कुछ वारिस उस समय मौजूद नहीं थे।

इससे एक दिन पहले तालिबान ने आम लोगों को नोटिस जारी कर सार्वजनिक रूप से यह घटना देखने के लिए बुलाया था। इसमें लोगों को खोस्त के सेंट्रल स्टेडियम में जुटने को कहा गया था।

11 लोगों को मिली मौत की सजा

15 अगस्त 2021 को तालिबान ने दोबारा अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। उसके बाद से यह 11वीं बार है जब किसी शख्स को मौत की सजा दी गई है। अमू टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 4 साल में तालिबान सुप्रीम कोर्ट ने 176 लोगों को मौत की सजा सुनाई है।

तालिबान के कानून के तहत हत्या, व्यभिचार और चोरी जैसे अपराधों के लिए मौत, अंग काटने या कोड़े जैसी सजाएं दी जा सकती हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *